जमशेदपुरः झारखंड में कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर साकची स्थित आम बगान जमशेदपुर कोचिंग संघ की ओर से एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस लाइन की जमीन पर दर्जनों लोगों का कब्जा, मापी में हुआ खुलासा
शहर में कोचिंग सेंटर खोलने की मांग
कोचिंग सेंटर संचालकों का कहना है कि जब सरकार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोलने की अनुमति दे सकती है तो फिर कोचिंग संस्थानों को क्यों नहीं. माॅल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बाजार सब जगह सामान्य रूप से चल रहे हैं, ऐसे में कोचिंग संस्थानों के विषय पर सरकार की चुप्पी रहस्यमय है. कोचिंग संस्थानों के बंद रहने से लगभग 10 हजार परिवारों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है. कर्ज की अदायगी, ईएमआई प्रीमियम, बच्चों का स्कूल फीस, किराया सहित अन्य दैनिक खर्च पर संकट हो गया है. इसलिए जमशेदपुर कोचिंग संघ राज्य सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस मामले में फैसला लेकर कोचिंग सेंटर खुलवाने का निर्देश दे.