जमशेदपुर: यूसीएल अस्पताल में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हैं. इससे जादूगोड़ा और आसपास के निवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. कोरोना संकट के बीच जिला प्रशासन ने यूसीएल अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित कर दिया है. अब यहां केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जा रहीं हैं. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने अगले आदेश तक ओपीडी सेवा बंद रखने का निर्णय किया है. ऐसे में जादूगोड़ा और आसपास की बड़ी आबादी ओपीडी सेवाओं से वंचित हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करें स्थगितः रामेश्वर उरांव
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लिया संज्ञान
कई अन्य प्रकार की मेडिकल समस्या से ग्रस्त लोगों के लिए विकट समस्या उत्पनन्न हो रही है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने यूसीएल में बंद ओपीडी सेवाओं के मामले पर सोमवार को ट्वीट करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षित किया है.
वहीं जिला उपायुक्त से भी मामले में अत्यावश्यक पहल सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. कुणाल षाड़ंगी के अनुसार यूसीएल में ओपीडी सेवा बंद होने से बड़ी तादाद में मरीजों को जमशेदपुर और आसपास के बड़े अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है लेकिन तेजी से फैलती महामारी के कारण अधिकांश शहरी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा बंद है. ऐसे में अन्य रोगग्रस्त मरीजों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है.
क्या बोले उपायुक्त सूरज कुमार
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के इस आग्रह पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने सूचित किया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर यूसीएल अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. वहां फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जा रहीं हैं. उपायुक्त ने बताया कि ओपीडी सेवा को लेकर उनके स्तर से अत्यावश्यक पहल सुनिश्चित की जाएगी. उपायुक्त के स्तर से त्वरित आश्वासन मिलने पर कुणाल षाड़ंगी ने आभार जताया है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि शीघ्र की जादूगोड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए ओपीडी सेवाओं को लेकर जरूरी पहल हो पायेगी.
भाजपा ने अनियंत्रित अपराध पर जताई चिंता
दूसरी ओर जुगसलाई के होटल कारोबारी व भाजपा कार्यकर्ता विक्रम सिंह की हत्या को लेकर भाजपा ने जमशेदपुर में अनियंत्रित अपराध पर चिंता जाहिर की है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने विक्रम सिंह के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और दमनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन लागू है. प्रशासन के पास सारा कंट्रोल है लेकिन अपराध पर नियंत्रण ना होना चिंताजनक विषय है. सरेआम मामूली विवाद में गोली चालन और हत्या को अंजाम देना अत्यंत वीभत्स घटना है. भाजपा ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. विक्रम सिंह की हत्या पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती से विक्रम सिंह के परिजनों के साथ खड़ी है.