जमशेदपुर: टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 181वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवर को टाटा के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क में बटन दबाकर विद्युत-सज्जा का उद्घाटन किया.
संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क सहित शहर के चौक-चौराहों सहित पूरे शहर को विद्युत सज्जा के जरिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. टाटा कंपनी के संस्थापक जेएन टाटा की 181वीं जयंती के मौके पर जमशेदपुर के जुबिली पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर पार्क को अद्भुत तरीके से लाइटिंग के जरिए सजाया गया है. इसको लेकर कार्यक्रम के पूर्व संध्या में टाटा कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विद्युत सज्जा का उद्धाटन किया.
![On the eve of Founder Day inauguration took place in jubilee Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6272493_lklj.jpg)
ये भी देखें- मध्य प्रदेश पुलिस पहुंची जामताड़ा, साइबर अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई अपने
इस अवसर पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्नर के अलावा टाटा स्टील के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. ठीक साढ़े छह बजे एमडी के बटन दबाते ही पूरा जुबली पार्क सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा. पार्क के रंग बिरेंग रोशनी से जूबली पार्क की खुबसूरती में चार चांद लग गया.
इस अवसर पर पार्क में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जो स्टील सिटी, ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी थीम पर था. वहीं लाईट के उद्घाटन के साथ ही लोगों को भीड़ पार्क की ओर उमड़ पड़ी. 5 मार्च तक शहरवासी जूबली पार्क के लाईट का आनन्द उठा सकते हैं.