जमशेदपुरः ओडिशा के कटक से अपहृत नाबालिग लड़की नहीं मिलने पर ओडिशा से जमशेदपुर आई पुलिस टीम एक महिला को गिरफ्तार कर वापस लौट गई है.
नाबालिग लड़की को लेकर फरार महिला के पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कटक के बिदनासी थाना क्षेत्र में बागबेड़ा के रहने वाला लोहार दम्पति दस वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपने साथ जमशेदपुर ले आये थे, जिसके बाद कटक थाना की पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने जमशेदपुर पहुंच आशा लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला की आशा लोहार के पति अमित लोहार नाबालिग लड़की को लेकर फरार है जिसके गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पुलिस रायरंगपुर गई लेकिन सफलता नहीं मिली है.
मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया है कि लड़की बरामद नहीं होने पर ओडिशा पुलिस बागबेड़ा से नाबालिग का अपहरण करने वाले लोहार दम्पति में आशा लोहार को गिरफ्तार कर ले गई है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में लड़की की बरामदगी और अमित लोहार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करवाई कर रही है.