जमशेदपुर: सोशल साइट्स पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अशोभनीय और अपमानजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक पूर्वी सिंहभूम के हितकू निवासी अशीत हेंब्रम की गिरफ्तारी को लेकर लोगों की मांग तेज हो गई है.
फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणी करने वाले सुंदरनगर के हितकु निवासी अशीत हेंब्रम की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. उक्त युवक लगातार अपने फेसबुक से भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण सहित अन्य हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ में अपशब्दों का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते रहा है. बागबेड़ा स्थित माई दरबार सेवा संघ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. माई दरबार सेवा संघ के सदस्यों ने रविवार को जमशेदपुर साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत करते हुए आरोपी युवक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है.
शिकायतकर्ता जीतू सिंह सहित माई दरबार सेवा संघ के अन्य सदस्यों ने इसे संपूर्ण हिंदू समाज की आस्था, धार्मिक भावनाओं को आहत करने अपमानित करने वाला कृत्य बताया है. संघ ने इसे धार्मिक विभेद और सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य करार देते हुए आरोपी युवक के गिरफ्तारी की मांग की है. शिकायतकर्ता पवन ओझा ने कहा कि अगर 48 घंटों के भीतर आरोपी अशीत हेंब्रम की गिरफ्तारी नहीं होगी तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए माई दरबार सेवा संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगी. साइबर थाना में शिकायत करने पहुंचे लोगों में जीतू सिंह, महेश सिंह, पवन ओझा, धनंजय सिंह, संदीप सिंह, विशाल सिंह, रोहन सिंह, टिंकू टिकली, मुलायम यादव, रवि राय, विकास यादव, शशि यादव, विकास तिवारी, शुभम पांडे, प्रदीप तिवारी, मनोज महतो, निशांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.