ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC ने दिखाई पोषण रथ को हरी झंडी, पंचायत स्तर पर लोगों को करेगा जागरूक

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 1:01 PM IST

जमशेदपुर शहर में पोषण पखवाड़ा के तहत रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने समाहरणलय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी सुरज कुमार ने कहा कि पोषण रथ जिला के प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा.

जमशेदपुर
DC ने दिखाई पोषण रथ को हरी झंडी

जमशेदपुरः पोषण पखवाड़ा के तहत रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ने समाहरणलय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिला के सभी प्रखंडों और पंचायतों तक पहुंचने के साथ साथ लोगों को कुपोषण लेकर जागरूक भी करेगा.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: स्कूटी सिखाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद डीसी सुरज कुमार ने कहा कि पोषण रथ जिला के प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा. राज्य मे 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा के दौरान जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है. इस पर विशेष चर्चा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है ताकि कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो. जिला प्रशासन का प्रयास है कि कुपोषित बच्चों को एमटीसी के माध्यम से बेहतर उपचार मिले. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है. इसके साथ ही 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो.

जमशेदपुरः पोषण पखवाड़ा के तहत रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ने समाहरणलय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिला के सभी प्रखंडों और पंचायतों तक पहुंचने के साथ साथ लोगों को कुपोषण लेकर जागरूक भी करेगा.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: स्कूटी सिखाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद डीसी सुरज कुमार ने कहा कि पोषण रथ जिला के प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा. राज्य मे 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा के दौरान जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है. इस पर विशेष चर्चा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है ताकि कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो. जिला प्रशासन का प्रयास है कि कुपोषित बच्चों को एमटीसी के माध्यम से बेहतर उपचार मिले. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है. इसके साथ ही 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.