जमशेदपुर: कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. खासमहल स्थित सदर अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन युक्त 28 अतिरिक्त बेड वाले कोविड वार्ड बनकर तैयार हो गये हैं. जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि वो और उनकी टीम ने कहा कि पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई वाले कोविड वार्ड में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. एक सप्ताह में सदर में 4 आईसीयू बेड बनकर तैयार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले, 24 घंटे में 115 मरीजों की मौत
यद्धस्तर पर काम चल रहा
संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देश पर सभी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिसे लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. अस्पताल में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की परेशानी ना हो इसके लिए ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत जमशेदपुर के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई के साथ 28 बेड वाले कोविड वार्ड बनाये गए हैं.
सिविल सर्जन और उनकी टीम ने कोविड वार्ड में पाइप लाइन से ऑक्सीजन सामान्य रूप से सप्लाई हो रही है या नही इसकीं जांच की. अस्पताल की टीम के सहयोग से कोविड के मरीजों को चिकित्सा की सुविधा के लिए व्यवस्था पूरी की जा रही है. बता दें कि खासमहल स्थित सदर अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए पूर्व से ऑक्सीजन युक्त 79 बेड की व्यवस्था की गई थी.
क्या बोले सिविल सर्जन
मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया है कि पिछले 15 महीने से कोरोना से हम जंग लड़ रहे हैं. दूसरा चरण सबसे घातक है जिसमें मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. हमारे लिए ये मार्मिक पल है जब कम समय में व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. आज सदर अस्पताल के लिए ऐतिहासिक पल है. डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ को जो पढ़ाया जाता है कि मरीजों की सेवा प्राथमिकता है उसे हम पूरा कर रहे है. उन्होंने बताया कि सदर में एक सप्ताह के अंदर 4 बेड का आईसीयू बनकर तैयार हो जाएगा.