जमशेदपुर: शहर के श्री श्याम भक्त मंडल ने साकची शिव मंदिर से बाबा श्याम की विशाल निशान यात्रा निकाली, जिसमें 21 सौ महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भाग लिया. इस यात्रा में सभी भक्तों ने नंगे पांव यात्रा की.
जमशेदपुर में शुक्रवार की शाम खाटू धाम का नजारा देखने लायक था. शहर में श्री श्याम भक्त मंडल ने विशाल निशान यात्रा निकाली, जो साकची शिव मंदिर से चलकर जुगसलाई स्थित बैकुंठ धाम पहुंचा, जहां आरती कर यात्रा को समाप्त की गई. यात्रा के दौरान पीली साड़ी पहनी महिलाएं हाथ में निशान लेकर नंगे पांव चल रही थी. निशान यात्रा में रथ पर बाबा श्याम विराजमान थे, जिसे श्याम मंडल के सदस्य खींच रहे थे. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भजन गाकर नाचते दिखे.
इसे भी पढे़ं:- 11वीं संथाली क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव के तारीख की हुई घोषणा, इस दिन होगा उद्घाटन
निशान यात्रा के दौरान तेज बारिश शुरु हो गई, लेकिन यात्रा चलता रहा. निशान यात्रा में 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए. श्याम बाल मंडल के सदस्य सुशील ने बताया कि इस यात्रा में दो हजार से ज्याद महिलाएं निशान लेकर चल रही थी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज को धर्म के प्रति जागृत करना है.
वहीं निशान यात्रा में शामिल कविता खंडेलवाल ने बताया कि महिलाएं अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए निशान लेकर नंगे पांव चलती हैं, हम बाबा श्याम को मनाते हैं और परिवार की सुख शांति की कामना करते हैं.