जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. मुलाकात के दौरान सांसद ने उपायुक्त को कई सुझाव भी दिए.
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके जिले में भी प्रवासी मजदूरों और छात्र छात्राओं का आना जारी है. उन्हें लेकर जिले में चार ट्रेन भी आई है. इसे लेकर जिला प्रशासन की क्या तैयारी है, इस संबंध में उपायुक्त से मुलाकात की गई है. उन्होंने कहा है कि यहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले उस पर भी उपायुक्त से चर्चा की गई है. सांसद ने बताया कि ट्रेन से आने-जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन की मदद करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:- बेटे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा बुजुर्ग पिता, एसएसपी के सामने लगाई गुहार
सांसद विद्युत वरण महतो ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद ही जरूरी है.