जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र से युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. फिलहाल युवती ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक युवक तकरीबन 6 साल से शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करता था. सोमवार को युवक की शादी किसी और से होने वाली थी, जिसका पता युवती को लग गया था. इसके बाद युवती ने अपने हाथ की नस काट ली, जिसके बाद उसे फौरन ही इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज होने के बाद अब उसकी स्थिति स्थिर है.
पढ़ें:कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला सही: सरयू राय
वहीं, मामले में युवती ने बताया कि युवक घर आता जाता था. 6 साल पहले युवक और युवती की मुलाकात युवक से हुई थी. 6 साल से युवक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. सोमवार को युवक किसी और से शादी रचाने की फिराक में था तभी युवती को जानकारी मिली. वहीं, युवती ने बताया कि वह पहले से ही तलाकशुदा है और उसकी तीन साल की बच्ची भी है.