जमशेदपुर: जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ मंगलवार को चार युवकों ने दुष्कर्म किया. इसे लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि यह दिल्ली में हुए निर्भया कांड से भी घृणित कांड है. सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म
जमशेदपुर की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ बुधवार को चार युवकों ने दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा मंगलवार शाम को अपने घर से नानी के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई और ना ही अपने घर वापस लौटी. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. छात्रा की दोस्तों से पूछताछ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-ASI हत्याकांड का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, नहीं सुलझी है हत्या की गुत्थी
दोषियों को मिलनी चाहिए निर्भया कांड जैसी सजा
पुलिस ने मामले की छानबीन कर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को धर-दबोचा है, जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है. मामले में जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था यह उससे भी जघन्य वारदात है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनको निर्भया कांड जैसी सजा होनी चाहिए. बता दें कि छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है.