जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने स्वर्णरेखा नदी के पानी एका एक गंदा होने पर सवाल उठाया हैं और इसकी की जांच की मांग की है.
स्वर्णरेखा नदी से आने वाला पानी गंदा
डीसी रवि शकंर शुक्ला ने विधायक सरयू राय को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले की जांच कर न्याय संगत कार्रवाई करेंगे. विधायक सरयू राय ने बताया कि रविवार की रात उनके विधानसभा के मोहरदा जलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद उन्होंने जलापूर्ति करने वाली एजेंसी जुस्को से पुरे मामले की जानकारी ली. वहां से जानकारी मिली की स्वर्णरेखा नदी से आने वाला पानी काफी गंदा हो गया है, जिसके कारण फिल्टर में सारी गंदगी फंस गई है और पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें-लातेहारः कथित भूख से मौत का मामला पकड़ने लगा तूल, पूर्व विधायक के नेतृत्व में BJP की टीम पहुंची गांव
पेयजल आपूर्ति विभाग का ट्रीटमेंट प्लांट नहीं कर पा रहा साफ
सरयू राय ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि स्वर्णरेखा नदी में दो-तीन जगह से काला पानी गिर रहा है और उसी पानी की वजह से फिल्टर में गंदगी समा जा रहा है और पानी साफ नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि निश्चय ही खरकाई सोने का संगम के नीचे या किसी औद्योगिक इकाई से या किसी रिहायशी इलाकों से नाले के माध्यम से अत्यंत काला और गंदा पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. इस कारण जुस्को के पेयजल आपूर्ति विभाग का ट्रीटमेंट प्लांट भी इसे साफ नहीं कर पा रहा है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जानकारी ले कि कहां से पानी नदी में जा रहा है और कार्रवाई करें.