जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन के काफिला पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही कहा कि इस मामले में पुलिस निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करे. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के हमले गंभीर हैं, लेकिन इसमें पुलिस से चूक हुई है.
इसे भी पढ़ें-जेपीएससी की नई नियमावली का विरोध शुरू, अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पुलिस की चूक
विधायक सरयू राय ने कहा कि इस मामले में डीजीपी से बात हुई है. उन्होंने भी माना है कि पुलिस चूक के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और डीजीपी से बात की गई है. उनसे उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषी जो भी हो उन पर कार्रवाई जरूर हो, लेकिन ऐसा न हो कि निर्दोष को भी इस मामले में घसीट लिया जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी.