ETV Bharat / state

विधानसभा में प्रश्नकाल को लेकर विधायक सरयू राय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नौकरशाह सरकार को कर रहे बदनाम - चुनिंदा

विधानसभा में प्रश्नकाल का जवाब ठीक ढंग से नहीं मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय में नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं. चुनिंदा 24 अधिकारी ऐसा कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

Saryu Rai statement does not answer question in House due to selective officer
कुछ चुनिंदा अधिकारी के कारण सदन में सवालो का जबाब नहीं मिलता-सरयू राय
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 10:57 PM IST

जमशेदपुरः विधानसभा में प्रश्नकाल का जवाब ठीक ढंग से नहीं मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय में नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब भी प्रश्नकाल में सवाल किया जाता है. उसका जवाब ठीक ढंग से नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरे ही सवालों का जवाब नहीं मिलता, बल्कि सभी विधायकों को भी सवालों का जवाब नहीं मिलता है.

जानकारी देते विधायक सरयू राय

ये भी पढ़ेंः-सदन में कृषि कानून को लेकर होगी चर्चा, सत्ता दल विपक्ष आमने-सामने

विधायक सरयू राय ने बताया कि विधानसभा में सभी विधायकों का अधिकार है कि सरकार से किसी भी सवाल का सही जवाब प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि हमने तो सिर्फ इतना कहा है कि विशेष अधिकार का हनन हो रहा है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पहले कभी-कभी हुआ करता था, जब मंत्री को लगता था सरकार फंसेगी, तो मंत्री की ओर से संबंधित विभाग के अफसरों को कहा जाता था कि इसका जवाब तैयार कर दे दें. विधायक सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अब, तो मंत्रियों को भी पता नहीं होता है और सरकार जवाब दे देती है.

सरकार को कर रहे हैं बदनाम

सरयू राय ने कहा कि अब सरकार को अधिकारी जो कहते हैं. वहीं, जवाब होता है. उन्होंने कहा कि सदन के प्रति जिम्मेदार मंत्री होते हैं न कि अधिकारी और अगर अधिकारी जवाब दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मंत्री का नियंत्रण कम हो गया है. सवाल को समझने की कोशिश भी अधिकारियों की ओर से नहीं किया जाता है.

इस प्रकार की परिपाटी का शुरू होना, राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इससे राज्य को नुकसान होगा. नौकरशाही को मनमानी बढ़ जाएगी और वह कुछ भी करेंगे, लेकिन उसके प्रति उत्तरदायित्व नहीं रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं. चुनिंदा 24 अधिकारी ऐसा कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

जमशेदपुरः विधानसभा में प्रश्नकाल का जवाब ठीक ढंग से नहीं मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय में नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब भी प्रश्नकाल में सवाल किया जाता है. उसका जवाब ठीक ढंग से नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरे ही सवालों का जवाब नहीं मिलता, बल्कि सभी विधायकों को भी सवालों का जवाब नहीं मिलता है.

जानकारी देते विधायक सरयू राय

ये भी पढ़ेंः-सदन में कृषि कानून को लेकर होगी चर्चा, सत्ता दल विपक्ष आमने-सामने

विधायक सरयू राय ने बताया कि विधानसभा में सभी विधायकों का अधिकार है कि सरकार से किसी भी सवाल का सही जवाब प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि हमने तो सिर्फ इतना कहा है कि विशेष अधिकार का हनन हो रहा है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पहले कभी-कभी हुआ करता था, जब मंत्री को लगता था सरकार फंसेगी, तो मंत्री की ओर से संबंधित विभाग के अफसरों को कहा जाता था कि इसका जवाब तैयार कर दे दें. विधायक सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अब, तो मंत्रियों को भी पता नहीं होता है और सरकार जवाब दे देती है.

सरकार को कर रहे हैं बदनाम

सरयू राय ने कहा कि अब सरकार को अधिकारी जो कहते हैं. वहीं, जवाब होता है. उन्होंने कहा कि सदन के प्रति जिम्मेदार मंत्री होते हैं न कि अधिकारी और अगर अधिकारी जवाब दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मंत्री का नियंत्रण कम हो गया है. सवाल को समझने की कोशिश भी अधिकारियों की ओर से नहीं किया जाता है.

इस प्रकार की परिपाटी का शुरू होना, राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इससे राज्य को नुकसान होगा. नौकरशाही को मनमानी बढ़ जाएगी और वह कुछ भी करेंगे, लेकिन उसके प्रति उत्तरदायित्व नहीं रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं. चुनिंदा 24 अधिकारी ऐसा कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 10:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.