जमशेदपुर: टाटा लीज क्षेत्र और इससे सटे अन्य बस्तियों के निवासियों को जुस्को का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर कमेटी की बैठक बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को बिजली के लिए शीघ्र कार्य शुरू होगा. बिजली के लिए केबल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग और मोहरदा ओड़िया स्कूल मैदान में सब-स्टेशन के लिए जमीन सत्यापन के लिए सीओ से जुस्को द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा गया है. इस दौरान विधायक सरयू राय ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र देने का निर्देश दिया.
ये भी पढे़ं-BJP में शामिल नहीं होंगे सरयू राय, विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर में सब-स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति परः इस दौरान विधायक को बताया गया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर के लिए सब-स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. सब स्टेशन निर्माण के लिए आवश्यक निर्माण सामग्री की खरीदारी कर ली गई है. स्थल चिह्नित कर लिया गया है और उक्त स्थल पर सब स्टेशन निर्माण के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है. बता दें कि विधायक की पहल पर बागुननगर और नामदा बस्ती में विधायक विद्युत क्षमता को बढ़ाकर 2 केवीए से 10 केवीए कर दिया गया है. इसके लिए आवश्यक निर्माण कार्य प्रगति पर है.
मार्च 2023 तक विनोबा आश्रम के उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजलीः वहीं बर्मामाइंस स्थित विनोबा आश्रम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जुस्को से बिजली उपलब्ध कराने के लिए फॉर्म वितरण कर दिया गया है. इच्छुक कई उपभोक्ताओं ने फॉर्म जमा भी कर दिए हैं. शेष उपभोक्ताओं से फॉर्म जमा लेने और बिजली लेने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जुस्को के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि मार्च 2023 तक विनोबा आश्रम के उपभोक्ताओं को बिजली दे दी जाएगी. विधायक ने गोलमुरी के केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की बात कही. जिसपर अधिकारियों ने बताया कि केबुल टाऊन, डीएस फ्लैट क्षेत्र में अलग-अलग बिजली देने के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है, बाकी क्षेत्रों के लिए भी सर्वे किया जा रहा है.
लोगों को जीरो कट बिजली उपलब्ध कराने का प्रस्तावः विधायक ने नागरिकों को लोड शेडिंग से मुक्ति दिलवाने और जीरो कट बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में रखा, जिसे कमेटी के अध्यक्ष सह विद्युत महाप्रबंधक ने भी अपनी सहमती जतायी और इसपर अमल करने की बात कही. विधायक ने कहा जब बिजली उपलब्धता पर्याप्त न हो तो ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति पूर्ण करने के लिए जुस्को द्वारा सिंगल प्वाइंट पर गोलमुरी ग्रिड में बिजली दी जाए. इसके लिए आवश्यक उच्च स्तरीय बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.
विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी का मामला विधायक ने उठाया थाः ज्ञात हो कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जुस्को द्वारा लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था. जिसके उपरांत जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, ताकि मामले की जांच कर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके.
शहर की सभी हाई मास्ट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देशः विधायक ने शहर की सभी हाईमास्ट लाइटों में जुस्को का विद्युत संयोजन की समीक्षा की. जिसपर अधिकारियों ने बताया कि कार्य प्रगति पर है. मार्च तक सभी हाईमास्ट लाइट में विद्युत संयोजन कर लिया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने की भी बात विधायक ने कही. टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के हाईमास्ट लाइट पर भी विद्युत संयोजन और मरम्मत के लिए जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता को निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर के महाप्रबंधक श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, टाटा पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.