जमशेदपुरः विधायक सरयू राय ने अपने जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या को लेकर काफी गंभीर (MLA Saryu Rai initiative) है. उसी उद्देश्य से विधायक सरयू राय ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के महाप्रबंधक श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के विद्युत महाप्रबंधक एवं अन्य प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने जमशेदपुर में बिजली सप्लाई को लेकर अवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- गहरा सकता है बिजली संकट, 20 सूत्री मांग लेकर विद्युत कर्मी जाएंगे हड़ताल पर
इन बस्तियों को मिलेगी बिजलीः इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लालभट्टा, बाबुडीह, भुइयांडीह बस्तियों में शीघ्र जुस्को विद्युत आपूर्ति प्रदान करेगी (Jusco will supply electricity to slums Jamshedpur East). इन बस्तियों के अलावा बागुन नगर, छायानगर, चंडीनगर, निर्मलनगर जुस्को का आधारभूत बिजली संरचना का विकास का कार्य जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा. जिसके बाद यहां के इच्छुक निवासी जुस्को से बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे. एक सप्ताह के अंदर बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम में बिजली कनेक्शन के लिए फाॅर्म वितरण किया जाएगा.
मोहरदा में भी जुस्को द्वारा बिजली आपूर्तिः यही नहीं मोहरदा मुख्य सड़क से सटे घरों में भी विद्युत आपूर्ति देने की पहल जुस्को करेगी, इसके लिए अंतिम सर्वे भी पूरा कर लिया गया है. मोहरदा क्षेत्र में बिजली का केबल बिछाने को लेकर सड़क निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है. विधायक ने कहा कि विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों से हमें अवगत कराए ताकि हम इसपर पहल कर यथाशीघ्र काम शुरू करवा सकें. मोहरदा क्षेत्र में जुस्को बिजली के लिए जुस्को सब-स्टेशन से तीन किलोमीटर तक डेडिकेटेड केबल बिछाकर ओड़िया स्कूल के पास जुस्को का सब-स्टेशन बनाकर बस्तीवासियों को बिजली दी जाएगी.
विधायक सरयू राय ने उठाया था जुस्को की मनमानी का मुद्दाः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जुस्को अपने लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ताकि इसकी जांचकर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके.
तीसरी बैठक में शामिल हुए विधायक सरयू रायः इस कमिटी की तीसरी बैठक हुई, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय शामिल हुए. बैठक में लीज क्षेत्र के सभी आवासितों को जुस्को से बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. पिछली बैठक के अनुसार मोहरदा क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने को लेकर सर्वे किया जाना था, जुस्को द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अधिकारियों ने इसकी प्रगति के बारे में विधायक और विद्युत महाप्रबंधक को विस्तार से जानकारी दी. विधायक ने जुस्को द्वारा नए विद्युत कनेक्शन के लिए अत्यधिक राशि की मांग करने का मामला उठाया और कहा कि जुस्को द्वारा आधारभूत संरचना विकास करने में लागत राशि भी उपभोक्ता से ही वसूल ली जा रही है. इस बैठक में विधायक ने प्रस्ताव दिया है कि गोलमुरी के केबल टाऊन और केबल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान की जाए, वर्तमान में यहां 9 प्वाइंट पर बिजली आपूर्ति की जाती है.
शहर के सभी हाईमास्ट में जुस्को करेगा बिजली आर्पूतिः विधायक सरयू राय ने शहर के सभी हाईमास्ट लाइटों में जुस्को का विद्युत संयोजन करने और जुस्को एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही. जिसपर जुस्को के विद्युत महाप्रबंधक ने कहा कि एक महीने के अंदर जमशेदपुर के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान सहित 20 से ज्यादा हाईमास्ट लाइट में जुस्को बिजली का कनेक्शन कर दिया जाएगा, साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने का भी काम शुरू कर दिया जाएगा.
बैठक में कौन–कौन रहे शामिलः इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के महाप्रबंधक श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के विद्युत महाप्रबंधक एवं अन्य प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह एवं जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.