जमशेदपुरः जिले के पोटका कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर प्रसेनजीत की कीटनाशक दवा खाने से मौत हो गई. बच्चे को छटपटाता देख जब परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मिठाई का पैसा मांगा तो अपराधी ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार
मृतक के पिता पोलाश मुंडा ने बताया कि जब वह काम के बाद घर पर लौटे तो देखा कि उनका बेटा छटपटा रहा है. मुंह से झाग निकल रहा है. घरवालों ने बताया कि प्रसेनजीत ने कीटनाशक खा लिया है. जिसके बाद उसे लेकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रही है कि प्रसेनजीत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अजीब तरह की हरकतें करता रहता था. घर में कीटनाशक रखा हुआ था उसे पता नहीं था कि कीटनाशक जहर है जिसे खाने के बाद यह घटना घटी है.