ETV Bharat / state

शहीद निर्मल महतो की जयंती पर मंत्री चंपई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा- निर्मल महतो के सपने को करेंगे साकार - विधायक संजीव सरदार

Nirmal Mahato birth anniversary in Jamshedpur. जमशेदपुर में शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई. इस दौरान चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचकर विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-December-2023/jh-eas-02-shahid-img-jh10003_25122023154931_2512f_1703499571_509.jpg
Nirmal Mahato Birth Anniversary In Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 9:51 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर सभी राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा प्रेरणास्त्रोत हैं. वहीं मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की शहीद निर्मल महतो के सपनों को अभी पूरा करना बाकी है.

चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचकर शहीद निर्मल को दी श्रद्धांजलिः झारखंड आंदोलनकारी जेएमएम नेता निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर जमशेदपुर में जेएमएम के अलावा विभिन्न राजनातिक दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. आपको बता दें कि अविभाजित बिहार में चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर निर्मल महतो की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद चमरिया गेस्ट हाउस में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.

निर्मल दा के सपनों को करेंगे साकार-मंत्री चंपई सोरेनः झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचे और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर मालयार्पण कर एक मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, मोहन कर्माकर, झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी समेत झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल दा के सपनों का झारखंड में अभी काम करना बाकी है. उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जेएमएम का हर कार्यकर्ता और नेता उनके अधूरे सपने को पूरा करेगा.

निर्मल दा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत-मंत्री बन्ना गुप्ताः वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और उन्हें कभी नहीं भूल सकेंगे.

जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर सभी राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा प्रेरणास्त्रोत हैं. वहीं मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की शहीद निर्मल महतो के सपनों को अभी पूरा करना बाकी है.

चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचकर शहीद निर्मल को दी श्रद्धांजलिः झारखंड आंदोलनकारी जेएमएम नेता निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर जमशेदपुर में जेएमएम के अलावा विभिन्न राजनातिक दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. आपको बता दें कि अविभाजित बिहार में चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर निर्मल महतो की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद चमरिया गेस्ट हाउस में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.

निर्मल दा के सपनों को करेंगे साकार-मंत्री चंपई सोरेनः झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचे और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर मालयार्पण कर एक मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, मोहन कर्माकर, झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी समेत झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल दा के सपनों का झारखंड में अभी काम करना बाकी है. उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जेएमएम का हर कार्यकर्ता और नेता उनके अधूरे सपने को पूरा करेगा.

निर्मल दा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत-मंत्री बन्ना गुप्ताः वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और उन्हें कभी नहीं भूल सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, समाधि स्थल पर नहीं करने दिया उपवास

झारखंड की हेमंत सरकार की सद्बुद्धि के लिए भाजपाईयों ने किया हवन, कहा- जनहित से जुड़े कार्यों पर ध्यान दें सीएम

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने कहा- झारखंड के 80 फीसदी लोगों का विकास है हमारा लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.