जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर सभी राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा प्रेरणास्त्रोत हैं. वहीं मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की शहीद निर्मल महतो के सपनों को अभी पूरा करना बाकी है.
चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचकर शहीद निर्मल को दी श्रद्धांजलिः झारखंड आंदोलनकारी जेएमएम नेता निर्मल महतो की 73वीं जयंती पर जमशेदपुर में जेएमएम के अलावा विभिन्न राजनातिक दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. आपको बता दें कि अविभाजित बिहार में चमरिया गेस्ट हाउस के बाहर निर्मल महतो की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद चमरिया गेस्ट हाउस में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.
निर्मल दा के सपनों को करेंगे साकार-मंत्री चंपई सोरेनः झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचे और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर मालयार्पण कर एक मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, मोहन कर्माकर, झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी समेत झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल दा के सपनों का झारखंड में अभी काम करना बाकी है. उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जेएमएम का हर कार्यकर्ता और नेता उनके अधूरे सपने को पूरा करेगा.
निर्मल दा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत-मंत्री बन्ना गुप्ताः वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्मल दा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और उन्हें कभी नहीं भूल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-