ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार, BDO ने दिये ये निर्देश - जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

घाटशिला प्रखंड मुख्यालय के धरमबहाल पंचायत मंडप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जन कल्याणकारी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की.

Bdo holds meeting
बीडीओ की बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:11 AM IST

जमशेदपुर: जिला के घाटशिला प्रखंड मुख्यालय के धरमबहाल पंचायत मंडप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता (मनरेगा), सहायक अभियंता (मनरेगा) के साथ एक बैठक की गयी. इस दौरान जन कल्याणकारी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर चर्चा हुई.

लक्ष्य पूरा करने का आदेश

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त के आदेश अनुसार प्रत्येक प्रखंड 100 में 100 एकड़ का बिरसा हरित ग्राम योजना का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के लिए आदेश दिया गया. मनरेगा के संदर्भ में सभी रोजगार सेवक और पंचायत सचिव से पंचायत के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, छूटे हुए सभी प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने हेतु, जीरोफिल मस्टररोल, टाइमली पेमेंट, पेंडिंग योजना , हर ग्राम से पांच स्कीम देना, एंप्लॉयमेंट गारंटी के साथ-साथ झारखंड सरकार से चलाई जाने वाली तीन प्रमुख रूप योजनाएं जो की विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के संदर्भ में लाई गई है, जैसे बिरसा हरित ग्राम समृद्धि योजना, नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल मैदान से संबंधित योजना लेनी है.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो सड़क पर उतरेगी BJP : दीपक प्रकाश

कर्मियों को सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में सभी पंचायत सचिवों को यह आदेश दिया गया के अपने-अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के सभी अभिलेखों को जमा करने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन, आवास निबंधन, जियो टैग, कंप्लीशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करेंगे. इसके अलावा जिन-जिन पंचायतों में बिरसा आवास का कार्य चल रहा है. उन कार्यों में भी तेजी लाया जाए. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो कर्मियों पर जवाबदेही तय की जाएगी.

बैठक में अनुपस्थित रहे लोगों का कटेगा वेतन

बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की 1 दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने के लिए आदेश निर्गत किया गया.

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता शशि शेखर ठाकुर, गौरव राज गुप्ता सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.

जमशेदपुर: जिला के घाटशिला प्रखंड मुख्यालय के धरमबहाल पंचायत मंडप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता (मनरेगा), सहायक अभियंता (मनरेगा) के साथ एक बैठक की गयी. इस दौरान जन कल्याणकारी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर चर्चा हुई.

लक्ष्य पूरा करने का आदेश

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त के आदेश अनुसार प्रत्येक प्रखंड 100 में 100 एकड़ का बिरसा हरित ग्राम योजना का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के लिए आदेश दिया गया. मनरेगा के संदर्भ में सभी रोजगार सेवक और पंचायत सचिव से पंचायत के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, छूटे हुए सभी प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने हेतु, जीरोफिल मस्टररोल, टाइमली पेमेंट, पेंडिंग योजना , हर ग्राम से पांच स्कीम देना, एंप्लॉयमेंट गारंटी के साथ-साथ झारखंड सरकार से चलाई जाने वाली तीन प्रमुख रूप योजनाएं जो की विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के संदर्भ में लाई गई है, जैसे बिरसा हरित ग्राम समृद्धि योजना, नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल मैदान से संबंधित योजना लेनी है.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो सड़क पर उतरेगी BJP : दीपक प्रकाश

कर्मियों को सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में सभी पंचायत सचिवों को यह आदेश दिया गया के अपने-अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के सभी अभिलेखों को जमा करने के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन, आवास निबंधन, जियो टैग, कंप्लीशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करेंगे. इसके अलावा जिन-जिन पंचायतों में बिरसा आवास का कार्य चल रहा है. उन कार्यों में भी तेजी लाया जाए. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो कर्मियों पर जवाबदेही तय की जाएगी.

बैठक में अनुपस्थित रहे लोगों का कटेगा वेतन

बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की 1 दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने के लिए आदेश निर्गत किया गया.

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता शशि शेखर ठाकुर, गौरव राज गुप्ता सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.