जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल के कई वार्डों में अनुबंधन पर काम कर रहे करीब 400 कर्मचारियों को हटा दिया गया है. हटाए जाने के विरोध में सभी कर्मचारी एमजीएम अस्पताल के परिसर पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं और दोबारा बहाल करने की मांग कर रहे है. साथ ही 2 मार्च तक सभी की बहाली नहीं होने पर 3 मार्च के बाद जोरदार आंदोलन करने की धमकी भी दी है.
बता दें कि एमजीएम अस्पताल के वार्डों में वार्ड ब्वॉय ड्रेसर के साथ दूसरे कई विभागों में 400 महिला और पुरुष कर्मचारी कार्यरत थे. जिस कंपनी के अधीन सब काम कर रहे थे उस कंपनी का टेंडर को समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-किसान सम्मान निधि योजना में राहत कम और किसानों के लिए परेशानी ज्यादा, ये है वजह
उसके बदले नई कंपनी को काम करने के लिए दिया जा रहा है. नई कंपनी ने पुराने कर्मचारी को हटाने का फैसला लेते हुए सभी को 26 फरवरी से हटने के आदेश दिए है.