जमशेदपुर: लॉकडाउन में निजी स्कूलों की फीस को लेकर एक महीने में आदेश निर्गत हो जाएगा. उच्चस्तरीय विभागीय कमेटी एक महीने में जांच रिपोर्ट देगी और उसी के आधार पर आदेश आएगा.
राज्य शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो विभागीय समीक्षा बैठक में शिरकत करने जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से सर्किट हाउस से बातचीत की और कई अहम जानकारियां दी.
जगरन्नाथ महतो ने कहा कि लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, उसके लिए वे लगातार विभिन्न जिलों में जाकर विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं ताकि जान सकें कि बच्चों की पढ़ाई कैसे चल रही है. शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव ना बनाएं
उसी कड़ी में गिरिडीह में जहां नेट की समस्या है, केबल टीवी के माध्यम से पढ़ाने की कवायद शुरू की जा रही है. मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में भी यही लागू किया जाएगा. वहीं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नेट की दिक्कत नहीं, वहां ऑनलाइन क्लास होंगे और जहां दिक्कत होगी, वहां केबल टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा.