जमशेदपुर: देश के वीर सपूत वीर शहीद गणेश हांसदा को इलाके के बच्चों और युवाओं की प्रेरणा बनाने हेतु और बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कई कार्य किए जा रहे है. वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के चयनित सभी पांच बच्चों ने कॉलेज में दाखिला ले इंटरमीडिएट की विधिवत पढ़ाई शुरू कर दी है. वहीं, पंचायत के भंडारशोल और लाधनासोल गांव में वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय सुदूर गांवों के युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव स्थानीय युवाओं के उत्साह और भागीदारी में दिखने भी लगा है.
वीर शहीद को श्रद्धांजलि देकर बैठक की शुरुआत
फेलोशिप के पहले वर्ष चयनित बच्चों के इंटरमीडिएट में दाखिला करवाने के बाद उनके आगे की पढ़ाई को लेकर प्रभावी कार्ययोजना और मार्गदर्शन देने के लिए कोसाफलिया स्थित शहीद के आवास पर प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत बच्चों ने शहीद को श्रद्धांजलि देकर की. इसके बाद सभी बच्चों से पढ़ाई को लेकर भावी कार्ययोजना पर विस्तार से बात की गई. इस दौरान बताया गया कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पढ़ाई की शैली में किस तरह से बदलाव लाना होगा. मैट्रिक की परीक्षा के बाद इंटर की पढ़ाई संभावित रूप से थोड़ी कठिन हो जाती है. बच्चों का सामना नए प्रतिस्पर्धी माहौल और चुनौतियों से होता है. वहीं, सुदूर गांवों के बच्चों को बुनियादी ज्ञान, तकनीकी शिक्षा और भाषा से भी जूझना पड़ता है. साथ ही बच्चों को बताया गया कि संभावित चुनौतियों का सामना पूर्व तैयारी से साथ बखूबी किया जा सकता है. शुरुआत में बच्चों को विषयवार रूटीन बनाकर पढ़ाई करने के लिए प्रशिक्षित किया गया.
बच्चों को दी गई पाठ्य सामग्रियां
प्रशिक्षण के दौरान शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता कपरा हांसदा और सुगदा हांसदा ने बच्चों को स्टूडेंट किट, बैग, पाठ्य पुस्तकें और स्टेशनरी देकर आशीर्वाद दिया. कहा की 'आप बच्चे खूब आगे बढ़ें, हमारी यही कामना है' पाठ्य सामग्रियां और मार्गदर्शन पाकर बच्चे प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे. मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मांझी राम सोरेन ने बताया की 'वीर शहीद की याद में शुरू कार्यक्रमों का इलाके के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.' मौके पर निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने बच्चों को संबंधित प्रशिक्षण दिया.
इसे भी पढ़ें- चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
खराब नेटवर्क की समस्या से बच्चों को पढ़ाई में होती है परेशानी
सुदूर इलाकों में खराब नेटवर्क के कारण इलाके में रहने वाले लोगों को डिजिटल डिवाइड का सामना करना पड़ता है. डिजिटल डिवाइड वह स्थिति है जिसमें दूरसंचार और तकनीकी माध्यमों के खराब सेवाओं के कारण युवा और लोग तकनीकी साधनों का उपयोग नहीं कर पाते. इसका प्रतिकूल प्रभाव जनजीवन पर पड़ता है. इलाके के बच्चे और युवाओ को खराब नेटवर्क के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में जहां ऑनलाइन क्लासेज को ज्यादा तरहीज दी जा रही है. वहीं, पंचायत में रह रहे बच्चों और युवाओं के लिए संभव नहीं है. पुस्तकालय से जुड़े और फेलोशिप प्राप्त बच्चों से चर्चा के दौरान नेटवर्क की समस्या में सुधार हेतु संबंधित दुरसंचार प्रदाता कंपनियों को पत्र लिख समाधान निकालने की अपील करने की योजना बनाई गई.
वीर शहीद गणेश हांसदा के जीवन पर आधारित कॉमिक्स जीवनी
शहीद गणेश हांसदा के संपूर्ण जीवन से लोगों, खासकर बच्चों को अवगत करवाने हेतु गणेश हांसदा के जीवन पर आधारित कॉमिक्स जीवनी बनाने की योजना है. कॉमिक्स निर्माण को लेकर संस्था ने शोध कार्य शुरू किया है. इसमें शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. कॉमिक्स निर्माण में संस्था के तरूण कुमार समेत संस्था से जुड़े कलाकार और तकनीकी विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. कॉमिक्स के आमुख पृष्ठ का विमोचन वीर शहीद गणेश हांसदा के जन्मदिन के मौके पर अगले महीने किया जाएगा.