ETV Bharat / state

पान गुमटी की आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा कर रहा था शख्स, 20 लाख नकद और लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर में पान दुकान की आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा था. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 20 लाख नकद, लॉटरी टिकट और एक डायरी बरामद की है. डायरी में कई सफेदपोश के नाम हैं, जो इस धंधे में शामिल हैं.

Man arrested for running illegal lottery
अवैध लॉटरी का धंधा करनेवाला शख्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:19 PM IST

प्रभात कुमार, एसएसपी

जमशेदपुर: गालूडीह थाना क्षेत्र में पान गुमटी की आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के पास से 20 लाख रुपए नकद और लॉटरी टिकट जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक डायरी भी बरामद किया गया है, जिसमें कई सफेदपोश के नाम भी शामिल हैं, जो इस धंधे में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ें: नागालैंड और बंगाल से लॉटरी के टिकट का होता था अवैध कारोबार, 5 गिरफ्तार

दरअसल, जमशेदपुर शहर से सटे गालूडीह थाना क्षेत्र के आंचलिक मैदान में स्थित एक पान गुमटी में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चलाए जा रहे लॉटरी के धंधे का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पान गुमटी चलाने वाले गौतम मंडल के पास से 20 लाख 89 हजार 788 रुपये नगद और 1198 लॉटरी का टिकट बरामद किया है.


मामले का खुलासा करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पान गुमटी की आड़ में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से लॉटरी का धंधा किया जा रहा था. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर गौतम मंडल को रुपए और टिकट के अलावा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध लॉटरी नागालैंड की है, जिसे डिजिटल तरीके से संचालित किया जा रहा था. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा गया था और ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए पेमेंट ली जा रही थी.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से डायरी भी बरामद किया गया है, जिसमें कई सफेदपोश लोगों का नाम भी शामिल है जो इस अवैध रूप से लौटरी के धंधे में संलिप्त है. जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, जबकि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति और है, जो फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने आम जनता से मीडिया के जरिए अपील किया है कि अगर वह अपने आसपास या कहीं भी इस तरह के अवैध रूप से चल रहे कारोबार को देखते हैं तो पुलिस को इसकी सूचना दें, उनका नाम पता गुप्त रखा जाएगा और पुलिस कार्रवाई करेगी.

प्रभात कुमार, एसएसपी

जमशेदपुर: गालूडीह थाना क्षेत्र में पान गुमटी की आड़ में अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के पास से 20 लाख रुपए नकद और लॉटरी टिकट जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक डायरी भी बरामद किया गया है, जिसमें कई सफेदपोश के नाम भी शामिल हैं, जो इस धंधे में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ें: नागालैंड और बंगाल से लॉटरी के टिकट का होता था अवैध कारोबार, 5 गिरफ्तार

दरअसल, जमशेदपुर शहर से सटे गालूडीह थाना क्षेत्र के आंचलिक मैदान में स्थित एक पान गुमटी में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चलाए जा रहे लॉटरी के धंधे का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पान गुमटी चलाने वाले गौतम मंडल के पास से 20 लाख 89 हजार 788 रुपये नगद और 1198 लॉटरी का टिकट बरामद किया है.


मामले का खुलासा करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पान गुमटी की आड़ में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से लॉटरी का धंधा किया जा रहा था. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर गौतम मंडल को रुपए और टिकट के अलावा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध लॉटरी नागालैंड की है, जिसे डिजिटल तरीके से संचालित किया जा रहा था. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा गया था और ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए पेमेंट ली जा रही थी.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से डायरी भी बरामद किया गया है, जिसमें कई सफेदपोश लोगों का नाम भी शामिल है जो इस अवैध रूप से लौटरी के धंधे में संलिप्त है. जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, जबकि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति और है, जो फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने आम जनता से मीडिया के जरिए अपील किया है कि अगर वह अपने आसपास या कहीं भी इस तरह के अवैध रूप से चल रहे कारोबार को देखते हैं तो पुलिस को इसकी सूचना दें, उनका नाम पता गुप्त रखा जाएगा और पुलिस कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.