जमशेदपुरः शहर एमजीएम थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका प्रेमी जोड़ा का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में प्रेमी जोड़े का बंद कमरे में मिला शव, जानें पूरा मामला
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्रामीण इलाके के कालाझोर गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका पाया गया. शव मिलने से सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी, ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ में बांधे गए फंदे से नीचे उतारा है. पूछताछ के दोनों मृतक की पहचान ग्रामीणों ने की. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करने वाले थे. जबकि दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे जिसके कारण दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. इधर पुलिस दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
इस मामले में एसएसपी ने बताया कि गांव में पूछताछ में पता चला है कि लड़का लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे. परिवार वालों द्वारा शादी से मना करने पर दोनों ने आत्महत्या किया है. लेकिन पुलिस इस मामले में अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है. जमशेदपुर एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि पेड़ में फंदे से लटका हुआ 20-22 साल के एक लड़का और लड़की का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक परिवार वाले दोनों के शादी के शादी के पक्ष में नहीं थे जिसके कारण यह घटना घटी है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदु पर जांच की जा रही है.