पूर्वी सिंहभूम,घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ एवं कोकपारा स्टेशन के बीच लोयला स्कूल के पीछे अपलाइन पर प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ रेल पटरी पर सोकर आत्महत्या कर ली है.
इसे भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, बड़ा सवाल- हत्या या आत्महत्या?
घाटशिला में आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है, जहां प्रेमी युगल ट्रेन से कटकर की खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर धालभूमगढ़ पुलिस एवं रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. प्रेमी और प्रेमिका की पहचान हो चुकी है, दोनों धालभूमगढ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़की 9वीं में पढ़ाई कर रही थी. वह गुरुवार को नौवीं की परीक्षा देने घर से निकली थी और वापस घर नहीं लौटी. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की पर लड़की का पता नहीं चल पाया.
दूसरे गांव के लोगों ने उनके परिजनों को बताया है कि वह प्रेमी के साथ ही घूम रही थी. रविवार को स्थानीय लोगों ने लोयला स्कूल के पीछे अपलाइन पोल संख्या 196 के पास दोनों का शव रेलवे पटरी पर पड़े देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. धालभूमगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है. यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. उनका कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का ही लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही-सही खुलासा हो पाएगा.