जमशेदपुरः जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का निरीक्षण किया गया. जुगसलाई नगर परिषद की टीम के साथ जुगसलाई थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड, चौक बाजार, बाटा चौक, गौशाला नाला रोड, गौशाला चौक और मारवाड़ी पाड़ा रोड में सरकार की एडवाइसरी के तहत खोली गई दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, उनकी भी जांच की गई. इस दौरान कई दुकानें खुली देखी गई, प्रशासन ने उन्हें बंद रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा, गुरूवार को मिले 729 नए मरीज
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली दो दुकान सील
क्षेत्र में बिना मास्क पहने हुए राहगीरों और दुकानदारों से 1,000 रुपया जुर्माना वसूला गया. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली दो दुकानें सील की गईं. मौके पर मौजूद जुहसलाई नगर परिषद की टीम से नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी आदेश का सख्ती से पालन हो, जिसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.