जमशेदपुरः मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार सिंह के पांच वर्षीय पुत्र वैभव विकास को ब्रेन ट्यूमर हो गया था, जिसके इलाज को लेकर बच्चे का परिवार काफी परेशान थे. इस परेशानी को देखते हुए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने हरियाणा के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाया था. अब पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सहयोग से एमटीएमएच में निःशुल्क रेडिएशन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में टीएमएच में कोरोना से हुई मौत मामले की जांच, जिला प्रशासन की टीम ने पड़ताल
वैभव को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. उसके पिता विकास सिंह ने टाटा मुख्य अस्पताल, एनआईएम हंस अस्पताल हैदराबाद, सीएमसी वेल्लोर, संजय गांधी अस्पताल, लखनऊ और दिल्ली एम्स में इलाज करवाया, जिसमें सारे पैसे खत्म हो गया. ट्यूमर के ऑपेरशन के लिए डॉक्टरों ने 10 लाख रुपये का खर्च बताया जो विकास के पास नहीं थे. विकास ने लोगों से मदद मांगने को लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर अभिनेता सोनू सूद ने संज्ञान लेकर वैभव विकास का ऑपरेशन करवाया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का रेडियेशन कराने की सलाह दी.
कुणाल षाड़ंगी से लगाई थी मदद की गुहार
रेडियेशन में भी न्यूनतम खर्च दो लाख रुपये लग रहा था. यह राशि भी विकास सिंह के पास नहीं था. मजबूर पिता ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद की गुहार लगाई. कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर के एमटीएमएच अस्पताल प्रबंधन से सहयोग का आग्रह किया. अब बच्चे का निःशुल्क रेडिएशन हो गया है. बच्चे का रेडिएशन होने के बाद कुणाल षाड़ंगी विकास के घर पहुंचे और वैभव से बातचीत की.
बच्चे के पिता ने जताया अभार
विकास सिंह ने एक वीडियो जारी कर कुणाल षाड़ंगी के प्रति अभार व्यक्त किया है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि अभिनेता सोनू सूद और भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी दोनों ईश्वर के बाद पूज्य है, जिन्होंने मेरे बच्चे को बचा लिया है.