जमशेदपुरः शहर में सोनारी थाना क्षेत्र के कगलनगर में शुक्रवार दो गैंग की रंजिश में फायरिंग और चाकूबाजी की घटना सामने आई. शुक्रवार की सुबह रविदास और उसके गैंग के सदस्यों ने विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह के सदस्य सियाल को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार की देर शाम रविदास के मौसेरे भाई धनंजय दास पर सोनारी थाना के बाहर चाकू से हमला किया गया, जख्मी हालत में धनंजय दास टीएमएच अस्पताल में भर्ती है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः अपराधकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, रवि दास गैंग का है सदस्य
इस बीच दोनों पक्ष के बीच पथराव भी हुआ. घटना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में धनंजय को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, धनंजय की कमर में चाकू लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात उसको एमजीएम से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में धनंजय ने बताया की दोपहर को सोनारी में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें रविदास का नाम आया था. देर शाम पुलिस रविदास की मां को पूछताछ के लिए थाना ले गई थी.
वो इसी सिलसिले में थाना जा रहा था. थाना के बाहर हेते गिरोह के सदस्य वरुण घोष, राहुल महतो, आकाश गोप उर्फ डाकू और बबला 10-15 अन्य के साथ खड़े थे. इतने में उन्ही में से किसी एक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो जमीन पर गिर गए. इधर घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच पथराव हो गया. उसके बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई. थाना से बाहर निकल कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया.
फायरिंग की घटना इस्तेमाल बोलेरो जब्त
शुक्रवार की सुबह रविदास ने सियाल पर गोली चलाई थी, जिसमें सियाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना में इस्तेमाल सफेद बोलेरो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात जब्त कर लिया है. रविदास की तलाश में सिटी एसपी शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया. शुक्रवार की देर रात सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर, निर्मल नगर के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ क्यूआरटी टीम भी अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा.