जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रहे चार बच्चों को अगवा करने का प्रयास किया गया, लेकिन अचानक बच्चों द्वारा शोर मचाने पर आरोपी बीच सड़क पर बच्चों को छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस इस घटना को लेकर हरकत में आ गई है.आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरा टोला में रहने वाले 4 मासूम बच्चे अपने घर से ट्यूशन पढ़ने निकले.
इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार एक अनजाने व्यक्ति ने चारों बच्चे को मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गया.रास्ते मे बच्चों द्वारा शोर मचाने और रोने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बच्चों को गोलमुरी नीलडीह क्षेत्र के पास छोड़ कर फरार हो गया.
चारों बच्चों को भटकता देख पीसीआर की वैन बच्चों को लेकर गोलमुरी थाना पहुंची जहां उनसे पूछताछ कर परसुडीह उनके घर भेजा गया है. इस घटना के बाद परिवार वाले सहम गए हैं और स्थानीय लोगों के साथ परसुडीह थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी है. चारों बच्चों में तीन लड़कियां हैं और एक लड़का है. सभी की उम्र 8 साल से कम है.
बच्चों ने पुलिस को बताया है कि ट्यूशन जाने के दौरान काला हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार अनजाना व्यक्ति उनके पास आया और एक बच्ची को अपने मोटरसाइकिल पर खींच कर बैठा लिया और बाकी बच्चियों को बैठने के लिए कहा.
यह भी पढ़ेंः ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर
बच्चों द्वारा विरोध करने पर व्यक्ति ने कहा कि नहीं बैठने पर इस बच्ची को लेकर भाग जाएंगे जिसके बाद सभी को उसने अपने मोटरसाइकिल पर बैठाया और शहर की ओर लेकर जाने लगा जिससे वे डर गयीं और जोर-जोर से शोर मचाते हुए रोने लगीं.
जिसके बाद मोटसाइकिल सवार उन्हें बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस घटना से बस्ती वाले डरे हुए हैं और पीड़ित परिवार भी सहमा हुआ है.
बस्ती के त्रिदव चटोराज ने बताया है कि इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है, जिससे अगवाकर्ता को पकड़ा जा सके. इधर परसुडीह थाना की पुलिस बच्चों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. थाना प्रभारी राजेन्द्र दास ने बताया है कि मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.