जमशेदपुर: गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में दो दिवसीय खालसा स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 1984 कत्लेआम के शहीदों की गाथा नाटक के रूप में पेश किया. इससे पहले मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और अन्य जागरूक लोगों ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया को जो भविष्य में जरूरतमंदों के काम आएगा. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एमजीएम अस्पताल से आयी टीम में शामिल डॉ. बी के गुप्ता, राघव कुमार, रौशनी कुमारी, ऋतुराज और सरवन कुमार का अतुलनीय सहयोग रहा.
रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि: रक्तदाता करमजीत कौर ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि् उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा. गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने कहा की उन्हें खुशी है की संगत ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया जिस कारण 81 यूनिट रक्त संग्रह हो पाया है. महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने कहा की रक्तदान करनेवालों ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
पुस्तकों का वितरण: खालसा पंथ स्थापना दिवस बैसाखी पर सिख नौजवान सभा कदमा ने सिख साहित्य की पुस्तकें बांटी और प्रश्नोत्तरी आयोजित कर सिख इतिहास का ज्ञान बांटा. गुरुवार को कदमा गुरद्वारा परिसर में सिख नौजवान सभा ने "मैनु माण है मेरी मां बोली ते" नाम से स्टॉल लगाकर एक अच्छी पहल की जिसमें बच्चों और उनके परिजनों को सिख इतिहास से जुड़ी साहित्य की पुस्तकें मुफ्त में बांटी गयी.साथ ही साथ संगत से सिख इतिहास और बैसाखी से सम्बंधित प्रश्रोत्तरी भी की गई, जिसमें सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया. सिख नौजवान सभा कदमा यूनिट के प्रधान गुरचरण सिंह सूरज ने कहा कि आज उन्होंने करीब 370 पुस्तकें संगत के बीच बांटी हैं और बहुत ही जल्द कदमा गुरद्वारा में बच्चों और बड़ों के लिए गुरुमुखी क्लास की शुरुआत की जायेगी ताकि सिख बच्चे गुरमुखी लिपि से शिक्षित हो सकें.