ETV Bharat / state

स्मार्ट होगा लौहनगरी जमशेदपुर, सोलर सिस्टम से जगमगाएगा शहर - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में जुस्को की ओर से जन सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा. इसको लकेर योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत मार्च 2022 तक शहर के सभी कॉलोनियों में पानी और बिजली की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी.

jusco-will-improve-public-facilities-in-jamshedpur
शहर में जन सुविधाओं को किया जाएगा बेहतर
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:48 AM IST

जमशेदपुरः टाटा स्टील की जमशेदपुर यूटिलिटीज सर्विस कंपनी लिमिटेड(जुस्को) की ओर से शहर में जन सुविधाओं को बेहतर करने की योजना बनाई है. इस योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. जुस्को के एमडी तरुण डागा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ती आबादी के साथ शहर में सामाजिक सरोकार के साथ ऊर्जा बचाने के क्षेत्र में कंपनी काम करेंगी. इसके साथ ही शहर में जंगल ट्रेल बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बनेगा.

यह भी पढ़ेःसड़क चौड़ीकरण मामले ने पकड़ा तूल, योजना की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग

जुस्को के एमडी तरुण डागा पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान शहर में किये गए कार्यों और आगामी नई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में पानी, बिजली, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं टाटा यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से मुहैया कराई जाती है. इसकी मेंटेनेंस भी टाटा यूटिलिटीज करती है.

देखें वीडियो

मार्च 2022 तक सेवाओं में विस्तार

एमडी तरुण डागा ने बताया कि शहर में बढ़ती आबादी एक चुनौती है. इस बढ़ती आबादी को देखते हुए जन सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी बस्तियों में मार्च 2022 तक पानी-बिजली देने के लिए योजना बनाई है. इसके साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण के साथ साथ कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल को विकसित किया जाएगा. वहीं, बिष्टुपुर में पब्लिक स्क्वैयर खोला गया है और मैरीन ड्राइव के पास जंगल ट्रेल बनाया जा रहा है, जो छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

बनाया जा रहा चार्जिंग प्वाइंट

उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचाने के लिए सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके साथ ही टाटा यूटिलिटीज इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलेगा. इसको लेकर शहर के छह जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है.

जमशेदपुरः टाटा स्टील की जमशेदपुर यूटिलिटीज सर्विस कंपनी लिमिटेड(जुस्को) की ओर से शहर में जन सुविधाओं को बेहतर करने की योजना बनाई है. इस योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. जुस्को के एमडी तरुण डागा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ती आबादी के साथ शहर में सामाजिक सरोकार के साथ ऊर्जा बचाने के क्षेत्र में कंपनी काम करेंगी. इसके साथ ही शहर में जंगल ट्रेल बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बनेगा.

यह भी पढ़ेःसड़क चौड़ीकरण मामले ने पकड़ा तूल, योजना की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग

जुस्को के एमडी तरुण डागा पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान शहर में किये गए कार्यों और आगामी नई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में पानी, बिजली, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं टाटा यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से मुहैया कराई जाती है. इसकी मेंटेनेंस भी टाटा यूटिलिटीज करती है.

देखें वीडियो

मार्च 2022 तक सेवाओं में विस्तार

एमडी तरुण डागा ने बताया कि शहर में बढ़ती आबादी एक चुनौती है. इस बढ़ती आबादी को देखते हुए जन सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी बस्तियों में मार्च 2022 तक पानी-बिजली देने के लिए योजना बनाई है. इसके साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण के साथ साथ कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल को विकसित किया जाएगा. वहीं, बिष्टुपुर में पब्लिक स्क्वैयर खोला गया है और मैरीन ड्राइव के पास जंगल ट्रेल बनाया जा रहा है, जो छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

बनाया जा रहा चार्जिंग प्वाइंट

उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचाने के लिए सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके साथ ही टाटा यूटिलिटीज इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलेगा. इसको लेकर शहर के छह जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.