जमशेदपुर: सेंटर फॉर एक्सीलेंस की ओर से भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती के अवसर पर जेआरडी टाटा इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया गया. माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के 20 प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 200 प्रतिभाशाली छात्र शामिल हुए. इस दौरान क्विज में शामिल छात्रों में गजब का उत्साह नजर आया. कार्यक्रम में चीफ एचआर बीपी (कॉर्पोरेट फंक्शंस) दीपा वर्मा, टाटा स्टील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर एफसी को मिला प्रोवेट का साथ, कोच ने कहा- टीम को अनुभव का मिलेगा फायदा
विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतः इस दौरान उन्होंने विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. इस अवसर पर क्विज मास्टर टाटा स्टील स्पोर्ट सर्विसेज के सीईओ दीपक कामथ भी मौजूद थे. क्विज में प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया. क्विज में जेआरडी टाटा के जीवन और समय से संबंधित सवाल पूछे गए थे. जिससे छात्रों को अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिला.
विजेता बना जुस्को स्कूल कदमाः रोमांचक प्रतियोगिता के बाद जुस्को स्कूल कदमा अपने असाधारण ज्ञान और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए विजेता बना. वहीं जेएच तारापोर धतकीडीह स्कूल ने प्रथम उपविजेता बना. दूसरा उपविजेता लोयोला स्कूल रहा. इन तीनों स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. विजेताओं और प्रथम उपविजेताओं को 29 जुलाई 2023 को टाटा स्टील के हेलीकॉप्टर में जमशेदपुर शहर के चारों ओर जॉय राइड कराया जाएगा.
टाटा स्टील की ओर से क्विज का आयोजनः जेआरडी टाटा इंटर-स्कूल क्विज प्रतिभाओं को पोषित करने और जश्न मनाने के लिए एक मंच है. जिससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और ज्ञान प्राप्त करने की भावना पैदा होती है. यह आयोजन न केवल जेआरडी टाटा की विरासत की याद दिलाता है, बल्कि बच्चों के बीच शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है.
क्विज के परिणाम: जुस्को स्कूल कदमा विजेता बना. जिसमें जुस्को स्कूल के अभिनव कुमार पाठक और शाश्वत भूषण ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं प्रथम उपविजेता जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह रहा. जिसमें जेएच तारापोर स्कूल की साराक्षी पानी और आस्था रतूड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं द्वितीय उपविजेता के रूप में लोयोला स्कूल रहा. जिसमें लोयोला स्कूल के दक्ष जैन और दिव्यांश अग्रवाल ने भाग लिया था.