जमशेदपुर: शहर के अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को बिना अनुमति के प्रचार प्रसार से संबंधित लगाए गए तोरण के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. जिसमें ऐसे प्रतिष्ठानों से अर्थदंड की वसूली की गई, जिन्होंने बिना जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अनुमति के और बिना शुल्क जमा किए प्रचार संबंधित तोरण की ओर से अधिष्ठापन किया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इस अभियान के अंतर्गत V2 मॉल, मुंबई बाजार, यूनियन बाइक्स प्रतिष्ठान से कुल 18,940 रुपए के जुर्माने की वसूली की गई. विदित हो कि तोरण की ओर से अधिष्ठापन के अनुमति से संबंधित नोटिस पूर्व में ही स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी गई थी, इसके बावजूद ऐसा देखा जा रहा था कि कई प्रतिष्ठानों की ओर से इस संदर्भ में कोई भी अनुमति प्राप्त नहीं की गई है. जांच टीम में नगर प्रबंधक अनय राज, सोनल सिंह चौहान और केशव, योगेश इत्यादि कर्मी शामिल थे. जांच टीम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना अनुमति प्रचार के लिए तोरण लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.