जमशेदपुरः झारखंड पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा जमशेदपुर का चुनाव रविवार देर शाम सम्पन्न हुआ. देर रात इसका परिणाम आया. चुनाव में एएसआई जितेंद्र किंडो की अध्यक्ष पद पर जीत हुई. टाटानगर रेल एसपी ने विजेता टीम को बधाई दी है.
जमशेदपुर टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में तीन साल बाद होने वाले झारखंड पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा जमशेदपुर के चुनाव में कुल 153 रेल पुलिसकर्मी मतदाताओं ने अपना मत दिया, इनमें 10 महिला रेल पुलिसकर्मी मतदाता भी शामिल रहीं.
आपको बता दे कि कुल पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्येक पद के लिए दो उम्मीदवार थे. चुनाव परिणाम में जितेंद्र किण्डो ने 61 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी शीतल उरांव को हरा कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही अंगद कुमार सिंह सचिव, सुनिल कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र पासवान कोषाध्यक्ष और मो. औरंगजेब संयुक्त सचिव चुने गए. देर शाम परिणाम की घोषणा के बाद नई विजेता टीम को सभी रेल पुलिसकर्मियों ने बधाई दी. बाद में विजेताओं ने टाटानगर रेल एसपी से मुलाकात की. रेल एसपी ने चुनाव में विजयी टीम को बधाई दी है. बता दें रेल शाखा जमशेदपुर के अधीन 8 रेल थाना, 4 ओपी हैं.