ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अतिक्रमण के मामले में झारखंड छात्र मोर्चा ने की DC से भाजपा की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने जमशेदपुर के कई स्थानों की जमीन पर अतिक्रमण कर कार्यालय खोलने का आरोप झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर लगाया था. इस मामले में अब झारखंड छात्र मोर्चा भाजपा पर जमीन अतिक्रमण का आरोप लगाया हैं. इसको लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Jharkhand chhatra morcha submitted memorandum to dc
झारखंड छात्र मोर्चा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:36 PM IST

जमशेदपुरः शहर के कई स्थानों की जमीन पर अतिक्रमण कर कार्यालय खोलने का आरोप भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर लगाया था, जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं, इसके विरोध में झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त सूरज कुमार से मुलाकात कर भाजपा पर जमीन अतिक्रमण करने का आरोप लगाया हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- लैंड म्यूटेशन बिल को बाबूलाल मरांडी ने बताया काला कानून, सरकार से निरस्त करने की मांग

झारखंड छात्र मोर्चा ने की कार्रवाई
ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा के पदाधिकारियों और पूर्व की सरकार के करीबियों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए मकान और बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए टाटा लीज की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. साथ ही कहा गया कि कई जगहों पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है और अब वहां लोग रह भी रहे हैं. यह कार्य जमशेदपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है. ऐसा एग्रीको स्थित शिव सिंह बगान में देखा जा सकता है. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी अवैध निर्माण को तोड़कर कानून संगत कार्रवाई की मांग की.

जमशेदपुरः शहर के कई स्थानों की जमीन पर अतिक्रमण कर कार्यालय खोलने का आरोप भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर लगाया था, जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं, इसके विरोध में झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त सूरज कुमार से मुलाकात कर भाजपा पर जमीन अतिक्रमण करने का आरोप लगाया हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए एक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- लैंड म्यूटेशन बिल को बाबूलाल मरांडी ने बताया काला कानून, सरकार से निरस्त करने की मांग

झारखंड छात्र मोर्चा ने की कार्रवाई
ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा के पदाधिकारियों और पूर्व की सरकार के करीबियों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए मकान और बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए टाटा लीज की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. साथ ही कहा गया कि कई जगहों पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है और अब वहां लोग रह भी रहे हैं. यह कार्य जमशेदपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है. ऐसा एग्रीको स्थित शिव सिंह बगान में देखा जा सकता है. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी अवैध निर्माण को तोड़कर कानून संगत कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.