जमशेदपुर: एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी थानास्तर के पुलिस अधिकारियों को पुराने लंबित मामले को जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने बताया है कि जिले में कुल 2800 मामले लंबित हैं जिनमे 950 मामलों को फिर से रिकॉर्ड में लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि काम मे लापरवाही बरतने वालों का डिमोशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
पुलिसकर्मियों की समस्या पर होगी चर्चा
बैठक के दौरान एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने फरवरी में हुए कांडों की समीक्षा की. साथ ही यह जाना कि विभाग में क्या कमियां है और इसके लिए पुलिस किस तरह बेहतर काम कर सकती है. उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों के अनुसंधान के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. एसएसपी ने पुलिस एसोसिएशन के साथ भी एक बैठक की जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्या जैसे सैलेरी में दिक्कत होना, पुलिस लाइन में रहने वालों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्या का समाधान जल्द करने की बात कही है.
लापरवाही बरतने पर होगा डिमोशन
एसएसपी ने बताया कि मारपीट, रेप, छिनतई जैसे मामलों का निपटारा जल्द हो जाता है लेकिन वैसे मामले जिनमें डक्युमेंट वैरिफिकेशन, एफएसएल रिपोर्ट की आवश्यकता होती है उनमें पुलिस को कांडों के निष्पादन में समय लगता है. वर्तमान में 950 मामलों का निष्पादन करने के लिए नए अनुसंधानकर्ता को सौंपा जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ गलत करते पाया जाता है तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई हो सकती है जिसमें उनका प्रमोशन रोकने से लेकर उनके इंक्रिमेंट को रोका जा सकता है. अगर कोई बड़ी गलती होती है तो उनका डिमोशन भी किया जा सकता है.