ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जेल में बंद अभय सिंह से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग - शास्त्री नगर विवाद

जमशेदपुर के शास्त्री नगर विवाद मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जेल में बंद अभय सिंह से मिलने पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

Raghubar Das meet Abhay Singh in jail
Raghubar Das meet Abhay Singh in jail
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 2:34 PM IST

बीजेपी नेता रघुवर दास

जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे. वहां उन्होंने शास्त्री नगर विवाद मामले में जेल में बंद अभय सिंह और अन्य लोगों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा की पूर्व विधायक मेनका सरदार और भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: तीन टुकड़ों में मिली लाश, जमशेदपुर में हुई ओडिशा के युवक की हत्या

अभय सिंह से करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास घाघीडीह सेंट्रल जेल से बाहर निकले. इस दौरान जेल के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रघुवर दास ने इस पूरे मामले में कहा कि शास्त्री नगर विवाद मामले में अभय सिंह और अन्य लोगों पर प्रशासन ने गलत कार्रवाई की है. एफआईआर में जो बातें लिखी गई है, प्रशासन ने उसके विरुद्ध जाकर कार्रवाई की है.

'शास्त्री नगर विवाद मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोग शामिल': उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कांग्रेस और झामुमो के द्वारा सहर को जलाने का षडयंत्र था. जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. उल्टे भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया. शास्त्री नगर विवाद मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जेल में बंद अभय सिंह और उनके सहयोगियों से बिंदुवार घटनाक्रम की जानकारी ली है और कहा है कि कानून विशेषज्ञ से इस मामले में राय ली जाएगी. उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों को जेल भेजने का काम करे.

गौरतलब है कि बीते दिनों कदमा शास्त्री नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेज दिया है, जिसमें भाजपा नेता अभय सिंह के साथ विश्व हिंदू परिषद के नेता और कई लोग शामिल हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से भाजपा खेमे में काफी नाराजगी है.जेल में बंद अभय सिंह और मामले में अन्य लोगों से जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मुलाकात कर चुके हैं.

बीजेपी नेता रघुवर दास

जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे. वहां उन्होंने शास्त्री नगर विवाद मामले में जेल में बंद अभय सिंह और अन्य लोगों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा की पूर्व विधायक मेनका सरदार और भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: तीन टुकड़ों में मिली लाश, जमशेदपुर में हुई ओडिशा के युवक की हत्या

अभय सिंह से करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास घाघीडीह सेंट्रल जेल से बाहर निकले. इस दौरान जेल के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रघुवर दास ने इस पूरे मामले में कहा कि शास्त्री नगर विवाद मामले में अभय सिंह और अन्य लोगों पर प्रशासन ने गलत कार्रवाई की है. एफआईआर में जो बातें लिखी गई है, प्रशासन ने उसके विरुद्ध जाकर कार्रवाई की है.

'शास्त्री नगर विवाद मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोग शामिल': उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कांग्रेस और झामुमो के द्वारा सहर को जलाने का षडयंत्र था. जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. उल्टे भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया. शास्त्री नगर विवाद मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जेल में बंद अभय सिंह और उनके सहयोगियों से बिंदुवार घटनाक्रम की जानकारी ली है और कहा है कि कानून विशेषज्ञ से इस मामले में राय ली जाएगी. उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों को जेल भेजने का काम करे.

गौरतलब है कि बीते दिनों कदमा शास्त्री नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेज दिया है, जिसमें भाजपा नेता अभय सिंह के साथ विश्व हिंदू परिषद के नेता और कई लोग शामिल हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से भाजपा खेमे में काफी नाराजगी है.जेल में बंद अभय सिंह और मामले में अन्य लोगों से जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मुलाकात कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.