ETV Bharat / state

जमशेदपुर में रेलवे ने 22 मार्च को ट्रेन नहीं चलाने का लिया निर्णय, देखें कौन-कौन ट्रेनें की गई रीशेड्यूल

जमशेदपुर रेलवे ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन किसी भी ट्रेन को नहीं चलाने का निर्णय लिया है. उसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी अपनी डिवीजन के सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया है. यही नहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. देखें कौन-कौन ट्रेनें की गई हैं रद्द और रीशेड्यूल.

Jamshedpur Railway decided not to run the train on 22 March
जमशेदपुर रेलवे
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:59 PM IST

जमशेदपुर: रेलवे ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन किसी भी ट्रेन को नहीं चलाने का निर्णय लिया है. उसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी अपनी डिवीजन के सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया है. यही नहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

देखें पूरी खबर

अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा से भाया टाटा होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों को हावड़ा से रीशेड्यूल किया गया है. इस कारण आजाद हिंद, मुंबई मेल सहित कई ट्रेन टाटानगर अपने नियत समय से देरी में पहुंचेगी.

रद्द होने वाली ट्रेन
12021 /12022 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
12814/12813 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
12827/12827 हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस
12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
22875/22876 खड़गपुर-पुरूलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस

ये भी देखें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

रिशिडयूल होने वाली ट्रेन
12810 हावड़ा-मुंबई मेल हावड़ा से रात के आठ बजे की जगह रात के 10.45 मे हावड़ा से प्रस्थान करेगी.
18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से रात 9:30 की जगह रात के 11: 15 मिनट में रवाना होगी.
19659 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस शालीमार से रात के 8:20 की जगह रात के 10:20 पर रवाना होगी.
18616 हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस हावड़ा से 9:10 की जगह रात को 11:00 बजे रवाना होगी.
12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 9:45 के स्थान पर रात के 12:15(23 मार्च) पर हावड़ा से प्रस्थान करेगी.

जमशेदपुर: रेलवे ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन किसी भी ट्रेन को नहीं चलाने का निर्णय लिया है. उसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी अपनी डिवीजन के सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया है. यही नहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

देखें पूरी खबर

अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा से भाया टाटा होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों को हावड़ा से रीशेड्यूल किया गया है. इस कारण आजाद हिंद, मुंबई मेल सहित कई ट्रेन टाटानगर अपने नियत समय से देरी में पहुंचेगी.

रद्द होने वाली ट्रेन
12021 /12022 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
12814/12813 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
12827/12827 हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस
12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
22875/22876 खड़गपुर-पुरूलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस

ये भी देखें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

रिशिडयूल होने वाली ट्रेन
12810 हावड़ा-मुंबई मेल हावड़ा से रात के आठ बजे की जगह रात के 10.45 मे हावड़ा से प्रस्थान करेगी.
18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से रात 9:30 की जगह रात के 11: 15 मिनट में रवाना होगी.
19659 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस शालीमार से रात के 8:20 की जगह रात के 10:20 पर रवाना होगी.
18616 हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस हावड़ा से 9:10 की जगह रात को 11:00 बजे रवाना होगी.
12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 9:45 के स्थान पर रात के 12:15(23 मार्च) पर हावड़ा से प्रस्थान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.