जमशेदपुरः शहर से सटे पोटका विधानसभा क्षेत्र के हल्दीपोखर गांव में रहने वाला 31 वर्षीय कमल लोचन की नेपाल में हुए भूस्खलन में मौत हो गई है. पोटका हल्दीपोखर का रहने वाले कमललोचन महतो मैकेनिकल इंजीनियर था. उसकी मौत की खबर मिलने से गांव में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ेंः-इनकी भी सुनो सरकार...पुल न बनने से बारिश में चार पंचायतों का टूट जाता है संपर्क, हजारों ग्रामीण होते हैं प्रभावित
हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का देखते थे काम
वहीं क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताया है. जानकारी के मुताबिक कमल बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर था और भारत के प्रीसिजन इंफ्राटेक लिमिटेड में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. कंपनी में वह हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का काम देखते थे. इन दिनों कंपनी का भारत और नेपाल दोनों देशों में चल रहा है.
तीन कर्मचारी की हुई थी मौत
कंपनी का नेपाल के सिंधुपाल चौक, हेलांबु, अंबाथान में मेलाम्चि नारायण नदी पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनाने का काम चल रहा है जहां कंपनी के आदेश पर कमल लोचन महतो कई कर्मचारियों के साथ वहां काम कर रहा था. काम के दौरान अचानक से भूस्खलम होने से तीन लोग मारे गये, जिसमें कमल लोचन भी शामिल था. इस घटना की सूचना परिवारवालों को दे दी गई है.
15 जून की है घटना
मृतक के भाई डॉ. राजीव महतो ने जानकारी दी है कि 6 महीना पहले कमल 20 दिनों की छुट्टी में घर आया था. उन्होंने बताया कि यह घटना 15 जून की है. कंपनी की ओर से उसके कमल का शव को हल्दीपोखर भेजने की सूचना है. शुक्रवार तक शव आने की संभावना है.
विधायक ने मदद का दिया आश्वासन
क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताते हुए कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्र के एक होनहार युवक को खोया है. दुख की इस घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी.