ETV Bharat / state

नेपाल में हुए भूस्खलन में जमशेदपुर के युवक की मौत, मैकेनिकल इंजीनियर पद पर था तैनात - Jamshedpur youth dies in Nepal landslide

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले एक मैकेनिकल इंजीनियर युवक की नेपाल में आये भूस्खलन में दबकर कर मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलने पर पोटका विधायक ने शोक जताया है. विधायक ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं.

Potka youth killed in landslide in Nepal
नेपाल में हुए भूस्खलन में पोटका के युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:26 PM IST

जमशेदपुरः शहर से सटे पोटका विधानसभा क्षेत्र के हल्दीपोखर गांव में रहने वाला 31 वर्षीय कमल लोचन की नेपाल में हुए भूस्खलन में मौत हो गई है. पोटका हल्दीपोखर का रहने वाले कमललोचन महतो मैकेनिकल इंजीनियर था. उसकी मौत की खबर मिलने से गांव में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ेंः-इनकी भी सुनो सरकार...पुल न बनने से बारिश में चार पंचायतों का टूट जाता है संपर्क, हजारों ग्रामीण होते हैं प्रभावित

हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का देखते थे काम

वहीं क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताया है. जानकारी के मुताबिक कमल बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर था और भारत के प्रीसिजन इंफ्राटेक लिमिटेड में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. कंपनी में वह हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का काम देखते थे. इन दिनों कंपनी का भारत और नेपाल दोनों देशों में चल रहा है.

तीन कर्मचारी की हुई थी मौत

कंपनी का नेपाल के सिंधुपाल चौक, हेलांबु, अंबाथान में मेलाम्चि नारायण नदी पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनाने का काम चल रहा है जहां कंपनी के आदेश पर कमल लोचन महतो कई कर्मचारियों के साथ वहां काम कर रहा था. काम के दौरान अचानक से भूस्खलम होने से तीन लोग मारे गये, जिसमें कमल लोचन भी शामिल था. इस घटना की सूचना परिवारवालों को दे दी गई है.

15 जून की है घटना

मृतक के भाई डॉ. राजीव महतो ने जानकारी दी है कि 6 महीना पहले कमल 20 दिनों की छुट्टी में घर आया था. उन्होंने बताया कि यह घटना 15 जून की है. कंपनी की ओर से उसके कमल का शव को हल्दीपोखर भेजने की सूचना है. शुक्रवार तक शव आने की संभावना है.

विधायक ने मदद का दिया आश्वासन

क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताते हुए कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्र के एक होनहार युवक को खोया है. दुख की इस घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी.

जमशेदपुरः शहर से सटे पोटका विधानसभा क्षेत्र के हल्दीपोखर गांव में रहने वाला 31 वर्षीय कमल लोचन की नेपाल में हुए भूस्खलन में मौत हो गई है. पोटका हल्दीपोखर का रहने वाले कमललोचन महतो मैकेनिकल इंजीनियर था. उसकी मौत की खबर मिलने से गांव में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ेंः-इनकी भी सुनो सरकार...पुल न बनने से बारिश में चार पंचायतों का टूट जाता है संपर्क, हजारों ग्रामीण होते हैं प्रभावित

हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का देखते थे काम

वहीं क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताया है. जानकारी के मुताबिक कमल बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर था और भारत के प्रीसिजन इंफ्राटेक लिमिटेड में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. कंपनी में वह हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन का काम देखते थे. इन दिनों कंपनी का भारत और नेपाल दोनों देशों में चल रहा है.

तीन कर्मचारी की हुई थी मौत

कंपनी का नेपाल के सिंधुपाल चौक, हेलांबु, अंबाथान में मेलाम्चि नारायण नदी पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनाने का काम चल रहा है जहां कंपनी के आदेश पर कमल लोचन महतो कई कर्मचारियों के साथ वहां काम कर रहा था. काम के दौरान अचानक से भूस्खलम होने से तीन लोग मारे गये, जिसमें कमल लोचन भी शामिल था. इस घटना की सूचना परिवारवालों को दे दी गई है.

15 जून की है घटना

मृतक के भाई डॉ. राजीव महतो ने जानकारी दी है कि 6 महीना पहले कमल 20 दिनों की छुट्टी में घर आया था. उन्होंने बताया कि यह घटना 15 जून की है. कंपनी की ओर से उसके कमल का शव को हल्दीपोखर भेजने की सूचना है. शुक्रवार तक शव आने की संभावना है.

विधायक ने मदद का दिया आश्वासन

क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने इस घटना को दुःखद बताया है और शोक जताते हुए कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्र के एक होनहार युवक को खोया है. दुख की इस घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.