ETV Bharat / state

ट्रेनें रद्दः बिलासपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, रेलवे परिचालन पर असर - टाटानगर रेलवे स्टेशन

बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया (Jamshedpur Many trains canceled) है. वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसको लेकर साउथ ईस्टर्न रेलवे की अधिसूचना जारी हो गयी है. इससे जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी होगी.

Jamshedpur Many trains canceled due to non interlocking work in Bilaspur Railway Division
जमशेदपुर
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:46 AM IST

जमशेदपुरः बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द (Jamshedpur Many trains canceled) कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. ट्रेनें रद्द होने से टाटानगर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें- Train Cancelled! मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य, 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, 3 जोड़ी ट्रेन डायवर्टेड

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work in Bilaspur Railway) के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया. रद्द की गयी कई ट्रेनें टाटानगर से खुलती हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.

रद्द होने वाली ट्रेनेंः 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 12.11.2022 को रद्द रहेगी. 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 15.11.2022 को रद्द रहेगी. 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस 11.11.2022 को रद्द रहेगी. 12869 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 13.11.2022 को रद्द रहेगी. 12767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 14.11.2022 को रद्द रहेगी. 12768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 16.11.2022 को रद्द रहेगी. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11.11.2022 को रद्द रहेगी. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13.11.2022 को रद्द रहेगी. 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11.11.2022 और 12.11.2022 को रद्द रहेगी. 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13.11.2022 और 14.11.2022 को रद्द रहेगी. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल 12.11.2022 से 17.11.2022 तक रद्द रहेगी.


जिन ट्रेनों के रुट में बदलाव किए गए हैंः 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11.11.2022 से 15.11.2022 तक मुंबई सीएसएमटी से चलकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी. वहीं 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 12.11.2022 से 16.11.2022 तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होकर डायवर्टेड रूट पर चलेगी. 12809 मुंबई-सीएसएमटी-हावड़ा मेल 11.11.2022 से 15.11.2022 तक मुंबई सीएसएमटी से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी. साथ ही 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 11.11.2022 से 15.11.2022 तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.

जमशेदपुरः बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द (Jamshedpur Many trains canceled) कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. ट्रेनें रद्द होने से टाटानगर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें- Train Cancelled! मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य, 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, 3 जोड़ी ट्रेन डायवर्टेड

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work in Bilaspur Railway) के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया. रद्द की गयी कई ट्रेनें टाटानगर से खुलती हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.

रद्द होने वाली ट्रेनेंः 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 12.11.2022 को रद्द रहेगी. 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 15.11.2022 को रद्द रहेगी. 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस 11.11.2022 को रद्द रहेगी. 12869 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 13.11.2022 को रद्द रहेगी. 12767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 14.11.2022 को रद्द रहेगी. 12768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 16.11.2022 को रद्द रहेगी. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11.11.2022 को रद्द रहेगी. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13.11.2022 को रद्द रहेगी. 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11.11.2022 और 12.11.2022 को रद्द रहेगी. 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13.11.2022 और 14.11.2022 को रद्द रहेगी. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल 11.11.2022 से 16.11.2022 तक रद्द रहेगी. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल 12.11.2022 से 17.11.2022 तक रद्द रहेगी.


जिन ट्रेनों के रुट में बदलाव किए गए हैंः 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11.11.2022 से 15.11.2022 तक मुंबई सीएसएमटी से चलकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी. वहीं 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 12.11.2022 से 16.11.2022 तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होकर डायवर्टेड रूट पर चलेगी. 12809 मुंबई-सीएसएमटी-हावड़ा मेल 11.11.2022 से 15.11.2022 तक मुंबई सीएसएमटी से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी. साथ ही 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 11.11.2022 से 15.11.2022 तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.