जमशेदपुर: आईएमए की बेहतर कार्य के लिए कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वार्षिक सेमिनार में नेशनल आईएमए की ओर से जमशेदपुर आईएमए को बेस्ट अवार्ड दिया गया है. जमशेदपुर आईएमए के अध्यक्ष ने बताया कि नई सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार डॉक्टरों के लिए सुरक्षा कानून लाएगी और डॉक्टरों की बहाली कमीशन से किया जाए, ताकि स्थाई रूप से डॉक्टर काम कर सके.
आईएमए की टीम में उत्साह
जमशेदपुर आईएमए की टीम को बेहतर कार्य के लिए नेशनल आईएमए की टीम ने बेस्ट अवार्ड दिया है. पिछले दिनों कोलकाता में आयोजित वार्षिक सेमिनार में यह अवार्ड जमशेदपुर के आईएमए के सचिव को सौंपा गया. अवार्ड मिलने के बाद जमशेदपुर के आईएमए की टीम में उत्साह देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि जमशेदपुर में आईएमए की टीम में कुल ग्यारह सौ डॉक्टर सदस्य है.
ये भी पढ़ें-प्रेमिका की हत्या कर शव को ट्राली बैग में फेंकने वाले डॉक्टर को उम्रकैद की सजा, 32 लाख का जुर्माना भी लगा
डॉक्टरों को लिए सुरक्षा कानून
आईएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि जमशेदपुर आईएमए की टीम ने पिछले साल 16 से ज्यादा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की सेवा की है. इसके साथ ही टीम की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जमशेदपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ उमेश खान ने बताया कि नई सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार डॉक्टरों को लिए जल्द से जल्द सुरक्षा कानून लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में सही तरीके से संसाधन और दवाइयां उपलब्ध हो, साथ ही डॉक्टर की बहाली कमीशन से किया जाए, जिससे डॉक्टर स्थाई रूप से काम कर सके.