ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, सुनी लोगों की फरियाद - जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की फरियाद सुनी और उसके निदान का आश्वासन किया.

Jamshedpur east MLA Saryu Rai visited his constituency area
अपने विधानसभा क्षेत्र दौरा करते हुए विधायक सरयू राय
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:02 PM IST

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भुईयांडीह, ग्वाला बस्ती, ब्राह्मण टोला, लालभट्टा, बाबुडीह सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जुस्को के अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. दौरे के क्रम में विधायक ने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान लागों ने प्रमुख रूप से इन क्षेत्रों में पेयजल और जल निकासी की समस्या के बारे में बताया.

जल जमाव की समस्या

दौरे के क्रम में ब्राह्मण टोला और ग्वाला बस्ती के लोगों ने बताया कि वे विगत दस वर्षों से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है. कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है. मौके पर विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि अब इन समस्याओं का स्थायी हल किया जाएगा. उन्होंने जुस्को के अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा, ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,07,688 अबतक 953 संक्रमितों की मौत

पेयजल की समस्या

इधर, बाबूडीह लाल भट्टा के लोगों ने विधायक को नाली और पेयजल की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि उनके बस्ती में नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. बरसात के दिनों में स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. बस्ती के लोगों ने बताया कि वे वर्षों से पेयजल जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर विधायक ने उन्हें बताया कि ये सभी समस्यायें काफी गंभीर हैं. इनका शीघ्र समाधान किया जाएगा. उन्होंने लोगों को बताया कि वे अपने विधायक निधि से डीप बोरिंग और चापाकल लगवाने की अनुशंसा कर दिए हैं. विभाग की ओर से इसका प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है. अब बस्ती के लोगों को पेयजल जैसी समस्या से शीघ्र निजात मिल जाएगा.

दौरे के क्रम में भारतीय जनता मोर्चा के अजय सिन्हा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज उज्जैन, राजीव चैहान, जुगुन पांडेय, मोहरा यादव, रामचंद्र यादव, गाविंदा पांडेय, नन्हे पांडेय, विजय सिंह, गोल्डेन पांडेय, किशोर सिंह, मार्टिन लूथन, राजेश झा, सुमित साहु, प्रकाश पात्रो, विजया लक्ष्मी, रेणु शर्मा, विक्की यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भुईयांडीह, ग्वाला बस्ती, ब्राह्मण टोला, लालभट्टा, बाबुडीह सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जुस्को के अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. दौरे के क्रम में विधायक ने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान लागों ने प्रमुख रूप से इन क्षेत्रों में पेयजल और जल निकासी की समस्या के बारे में बताया.

जल जमाव की समस्या

दौरे के क्रम में ब्राह्मण टोला और ग्वाला बस्ती के लोगों ने बताया कि वे विगत दस वर्षों से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है. कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है. मौके पर विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि अब इन समस्याओं का स्थायी हल किया जाएगा. उन्होंने जुस्को के अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा, ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,07,688 अबतक 953 संक्रमितों की मौत

पेयजल की समस्या

इधर, बाबूडीह लाल भट्टा के लोगों ने विधायक को नाली और पेयजल की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि उनके बस्ती में नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. बरसात के दिनों में स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. बस्ती के लोगों ने बताया कि वे वर्षों से पेयजल जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर विधायक ने उन्हें बताया कि ये सभी समस्यायें काफी गंभीर हैं. इनका शीघ्र समाधान किया जाएगा. उन्होंने लोगों को बताया कि वे अपने विधायक निधि से डीप बोरिंग और चापाकल लगवाने की अनुशंसा कर दिए हैं. विभाग की ओर से इसका प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है. अब बस्ती के लोगों को पेयजल जैसी समस्या से शीघ्र निजात मिल जाएगा.

दौरे के क्रम में भारतीय जनता मोर्चा के अजय सिन्हा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज उज्जैन, राजीव चैहान, जुगुन पांडेय, मोहरा यादव, रामचंद्र यादव, गाविंदा पांडेय, नन्हे पांडेय, विजय सिंह, गोल्डेन पांडेय, किशोर सिंह, मार्टिन लूथन, राजेश झा, सुमित साहु, प्रकाश पात्रो, विजया लक्ष्मी, रेणु शर्मा, विक्की यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.