जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम डीआरडीए के निदेशक सौरव कुमार सिन्हा और प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बुधवार को कुइलीसुता पंचायत का भ्रमण किया. इस दौरान वहां की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया.
योजनाओं में मजदूरों की संख्या देखकर वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की. साथ ही पदाधिकारी और कर्मियों को ससमय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए. उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया कि मजदूरों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो और समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान हो.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास दर्ज कराई शिकायत
पीडीएस डीलरों के साथ बैठक
इसके बाद मुसाबनी प्रखंड सभागार में पीडीएस डीलर के संग बैठक की गई. बैठक में सभी पीडीएस डीलर को लाभुकों का आधार सिडिंग करने और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सुपात्रता के सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया. इसके लिए प्रखंड में 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्ति की गई, ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके.