जमशेदपुर: सीतारामडेरा पुलिस ने साकची के बाराद्वारी की रहने वाली महिला से पिता की बीमारी का बहाना बना कर दस लाख रुपये लेकर फरार ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसकी गिरफ्तारी रांची से हुई है. बताया जाता है कि साकची के बाराद्वारी की रहने वाली विभा घोष ने वर्ष 2021 में जमशेदपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने चोरी मामले का किया खुलासा, तीन नाबालिग लड़कों को पकड़कर भेजा बाल सुधार गृह
दर्ज शिकायत में विभा ने कहा था कि रांची के रहने वाले रंजीत ने उससे जान पहचान बढ़ाकर, अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर दस लाख रुपये ठग लिए थे. अब समय बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं लौटा रहे हैं. विभा घोष की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला सही साबित पाया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजीत कुमार को रांची से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में दो महिला पिंकी मुंडा और राखी सरकार को भी अभियुक्त बनाया गया है. रंजीत कुमार इनके खाते में ही पैसा मांगवाता था. कहा कि पैसा आते ही रंजीत कुमार खाते से पैसा निकाल लेता था.
इस सबंध में सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमाार ने बताया कि आरोपी रंजीत कुमार महिला या लड़कियों को आगे करके लोगों से ठगी करता था. ताकि लोग लड़की या महिला को देखकर उसके प्रलोभन में आ जाए. उस पर भरोसा कर ले. थाना प्रभारी के अनुसार रंजीत कुमार अलग-अलग शहरों में नौकरी दिलाने के साथ-साथ बिजनेस के नाम से भी लोगों की ठगी करता था.