जमशेदपुरः भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडी टू यूज फूड सप्लीमेंटरी का वितरण जोर- शोर से शुरू हो गया है. मात्र दो दिनों में 10 हजार रेडी टू यूज फूड पैकेट का वितरण बच्चों के बीच किया गया. रेड क्रॉस के जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कार्यकर्ता अजय महतो, जाहिद सिद्दकी, मो. दानिश, उपेन्द्र पाण्डे, सन्नी सिंह वालिया तथा रेड क्रॉस के पेट्र आशिफ महमूद ने बांटा,
वहीं रेड क्रॉस की ओर से आदर्श सेवा संस्थान को भी बांटने के लिए पैकेट प्रदान किये गये. इधर रेड क्रॉस के कार्यकर्ता आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में रेड क्रॉस की टीम ने पटमदा एवं बोड़ाम के गांवों का दौरा कर जरुरतमंदों के बीच रेडी टू यूज फूड सप्लीमेंटरी का वितरण किया.
यह भी पढ़ेंः गुरुवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 203
इस कार्य के साथ ही नियमित रूप से चलाये जा रहे राशन पैकेट का वितरण भी जिला सूचना केन्द्र पूर्वी सिंहभूम द्वारा जारी सूचना के आधार पर 42 घरों में पहुंचाया गया.
रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में चल रहे सभी अभियान के लिए उन्होंने इन कार्यों में लगे कार्यकर्ताओं की सेवा को सराहा है, जो कार्यकर्ता पिछले 50 दिनों से रेड क्रॉस भवन में सामान की पैकिंग से लेकर राशन के सामान को लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं.