ETV Bharat / state

जिला प्रशासन लगातार चला रहा सड़क जागरूकता अभियान, लेकिन फिर भी हादसों में नहीं आ रही कमी

पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. सड़क हादसा को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही है.

Increase in road accidents in Jamshedpur
सड़क हादसों को लेकर जागरुकता अभियान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:08 PM IST

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क दुर्घटना मे कमी नहीं आ रही है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाए चला रहा है, लेकिन 2018 की तुलना में इस बार जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

पूर्वी सिंहभूम जिला में 2019 के जनवरी से दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार 327 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 215 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 2018 के जनवरी से दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार 311सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई. स्थानीय लोग इतनी बड़ी संख्या में सड़क हादसे को तेजी से गाड़ी चलाना, नियम का पालन नहीं करना, नशा का सेवन कर गाड़ी चलाना मानते हैं.

इसे भी पढ़ें:- पति ने पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, 2 बच्चों की हालत गंभीर, खुद की भी ले ली जान

वहीं सङक दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन अनेक प्रकार का अभियान चला रहा है. सड़क पर चलने वाले बाईक चालकों को हेलमेट पहनने के साथ साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी जाती है. यही नहीं स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई फिल्म दिखाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि अस्पताल में आने वाले एक्सीडेंट की ज्यादा मौतें हेड इन्जूयरी के कारण होती है.

2018 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीना संख्या मौत घायल
जनवरी 31 21 17
फरवरी 20 23 09
मार्च 24 13 15
अप्रैल 30 19 14
जून 32 15 19
जुलाई 20 09 15
अगस्त 32 28 12
सितंबर 28 17 13
अक्टूबर 24 15 14
नवंबर 27 24 09
दिसंबर 22 16 11
कुल 311 219 157

2019 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीना संख्या मौत घायल
जनवरी 31 20 20
फरवरी 35 23 22
मार्च 24 13 32
अप्रैल 32 19 23
मई 23 14 21
जून 27 16 23
जुलाई 25 16 20
अगस्त 31 26 20
सितंबर 29 21 02
अक्टूबर 19 14 14
नवंबर 27 16 21
दिसंबर 24 17 10
कुल 327 215 228

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क दुर्घटना मे कमी नहीं आ रही है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाए चला रहा है, लेकिन 2018 की तुलना में इस बार जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

पूर्वी सिंहभूम जिला में 2019 के जनवरी से दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार 327 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 215 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 2018 के जनवरी से दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार 311सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई. स्थानीय लोग इतनी बड़ी संख्या में सड़क हादसे को तेजी से गाड़ी चलाना, नियम का पालन नहीं करना, नशा का सेवन कर गाड़ी चलाना मानते हैं.

इसे भी पढ़ें:- पति ने पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, 2 बच्चों की हालत गंभीर, खुद की भी ले ली जान

वहीं सङक दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन अनेक प्रकार का अभियान चला रहा है. सड़क पर चलने वाले बाईक चालकों को हेलमेट पहनने के साथ साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी जाती है. यही नहीं स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई फिल्म दिखाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि अस्पताल में आने वाले एक्सीडेंट की ज्यादा मौतें हेड इन्जूयरी के कारण होती है.

2018 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीना संख्या मौत घायल
जनवरी 31 21 17
फरवरी 20 23 09
मार्च 24 13 15
अप्रैल 30 19 14
जून 32 15 19
जुलाई 20 09 15
अगस्त 32 28 12
सितंबर 28 17 13
अक्टूबर 24 15 14
नवंबर 27 24 09
दिसंबर 22 16 11
कुल 311 219 157

2019 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीना संख्या मौत घायल
जनवरी 31 20 20
फरवरी 35 23 22
मार्च 24 13 32
अप्रैल 32 19 23
मई 23 14 21
जून 27 16 23
जुलाई 25 16 20
अगस्त 31 26 20
सितंबर 29 21 02
अक्टूबर 19 14 14
नवंबर 27 16 21
दिसंबर 24 17 10
कुल 327 215 228
Intro:anchor जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद पूर्वी सिहभूम जिला मे सङक दुर्घटना मे कमी नही आ रही है।सङक दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन केद्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है ।लेकिन 2018 की तुलना में इस बार जमशेदपुर सङक दुर्घटना मे कमी की जगह वृद्धि हो गई हैं । आखिर इसके पी छे क्या कारण है देखे जमशेदपुर से रवि झा खास रिर्पोट
वी ओ - जमशेदपुर एक चका चौंध शहर जिसे लोग मिनी इंडिया के नाम से जानते हैं ।चारो तरफ भाग दौड़, यहा के लोग अपने अपने कामों में व्यस्त ।यहा के लंबी चौड़ी सङको पर सभी प्रकार गाङियो मिल जाएगी।और सभी अपनी रफ्तार में चल रहे हैं ।लेकिन इसी रफ्तार में कई लोग कभी कभी सङक दुर्घटना का शिकार हो जाते है।जी पूर्वी सिहभूम जिला मे बीते वर्ष 2019 के जनवरी से दिसंबर तक आकङो के अनुसार 327 सङक दुर्घटना हुई है जिसमें 215 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।जबकि 2018 के जनवरी से दिसंबर के आकङो के अनुसार 311सङक दुर्घटना हुई थी ।जिसमें 157 लोग मौत हुई। वही स्थानिय लोग इसे तेजी से गाङी चलाने के साथ साथ गांङी चलाने में नियम का पालन नही करना।वैसे कुछ लोगो का दावा है कि नशा का सेवन भी सङक दुर्घटना होने का कारण है।
बाईट- बी बी शर्मा
पवन कुमार
राजा कालिदी


Body:वीओ - वही सङक दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अनेक प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं । सङक पर चलने वाले लोगो को बाईक चालकों को हेलमेट पहनने के साथ साथ साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी जाती है।यही नही स्कूलों और कॉलेजों मे सङक सुरक्षा को लेकर बनाई गई फिल्म दिखाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।
बाईट - अनुप बिरथरे,एस एस पी,जमशेदपुर
बी ओ- वही शहर मे बढती सङक दुर्घटना को देखते हुए कुछ जगहों को ब्लैक स्पाॅट के रूप में चिन्हित किया गया हैं ।ताकि वाहन चलाने वाले उन स स्थानो मे अपनी वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाए।ताकि सङकदुर्घटना मे न हो सके
बाईट - बृजेन्द्र हेम्ब्रम , संयुक्त सचिव परिवहन विभाग ,जमशेदपुर




Conclusion:वी ओ फाइनल- वही डाक्टरो का मानना है कि अस्पताल में आने वाले एक्सीडेंट की ज्यादा मौते हेड इन्जूयरी के कारण होती है। टी वी भारत के पडताल से जानकारी मिली कि सङक दुर्घटना के कारण लोगो अपने वाहनों को नियम पूर्वक नही चलाना। इसलिए ईटीवी भारत आपसे रिक्वेस्ट करता है कि आप घर सेअगर बाइक से निकलते हैं तो हेलमेट जरूर पहने और अगर कार से निकलते हैं तो अपना सीट बेल्ट जरूर लगाएं। और नशे में बिल्कुल वाहन चलाएं ।क्योंकि घर में आपके मां पिताजी भाई बहन पत्नी और बच्चे इंतजार में रहते हैं
रवि कुमार झा ईटीवी भारत जमशेदपुर
सङक दुर्घटना का डाटा
2018
माह संख्या घायल मौत
जनवरी 31 21 17
फरवरी 20 23 9
मार्च 24 13 15
अप्रैल 30 19 14
मई 21 19 09
जून 32 15 19 जुलाई 20 9 15 अगस्त 32 28 12 सितंबर 28 17 13 अक्टूबर 24 15 14 नवंबर 27 24 9 दिसंबर 22 16 ; 11
कूल 311 219 157

2019
माह कुल मौत घायल
जनवरी : 31 20 20
फरवरी 35 23 22
मार्च 24 13 32
अप्रैल 32 19 23
मई 23 14 21
जून 27 16 23
जुलाई 25 16 20
अगस्त 31 26 20
सितंबर 29 21 2
अक्टूबर 19 14 14
नवंबर 27 16 21
दिसंबर 24 17 10
कूल 327 215 228
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.