जमशेदपुर: शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को कोरोना से संक्रमित 303 नए मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1253 हो गई. शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 383 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी
संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जमशेदपुर में 99, मंगलवार को 191, बुधवार को 149, गुरुवार को 204, शुक्रवार को 256 और शनिवार को 303 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चार लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर कोरोना जांच की गई.
बिना मास्क घूमने पर कार्रवाई
इस दौरान शहर के कई परिवारों में दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. इधर, जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में बिना मास्क के घूमने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.