जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद जनजीवन पटरी पर लौट रही है. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों में जमशेदपुर में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. पिछले 52 दिनों में जमशेदपुर में 16 आपराधिक घटना हुई जिसमें सबसे ज्यादा चोरी, लूटपाट और हत्या का मामला है. बढ़ते अपराध के चलते लोगों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
हत्या और फायरिंग की घटनाएं-
केस-1
18 जनवरी को कदमा मरीन ड्राइव घोड़ा चौक पर छीना झपटी में फायरिंग जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया
केस-2
30 जनवरी को कदमा शास्त्री नगर में टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश के घर तीन राउंड फायरिंग, कोई हताहत नहीं
केस-3
30 जनवरी की रात साकची थाना क्षेत्र के शोरूम के बाहर फायरिंग
केस-4
13 फरवरी को कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारी
केस-5
14 फरवरी को धालभूमगढ़ में ट्रक चालक को गोली मार कर पंद्रह हजार रुपए की लूट
केस-6
24 जनवरी को सिदगोड़ा के बारीडीह मार्केट में हवाई फायरिंग
केस-7
29 दिसंबर को आजाद नगर में जमीन कारोबारी दानिश की गोली मारकर हत्या
केस-8
3 जनवरी को धतकीडीह हरिजन बस्ती में महिला जूली की अपराधियों ने हत्या कर दी
केस-9
2 फरवरी को उलीडीह डिमना रोड में सड़क किनारे सो रहे एक शख्स की हत्या
केस-10
12 फरवरी को टेल्को में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या
लूट, छिनतई और चोरी की घटनाएं
केस-1
18 फरवरी को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडी में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिलाओं से छिनतई की
केस-2
वर्मा माइन्स थाना क्षेत्र के पूजा पंडाल में दो महिलाओं से छिनतई की घटना
केस-3
17 फरवरी की शाम बिरसानगर, टेल्को में महिलाओं से छिनतई
केस-4
23 फरवरी को जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के गणगौर दुकान के पास महिला से 6 लाख की लूट
केस-5
12 फरवरी को जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मंदिर से दान पेटी में रखे पैसे चोरों ने उड़ा लिए
केस-6
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईंयाडीह से चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी कर ली
क्या बोले सिटी एसपी?
शहर में बढ़ रही आपराधिक घटना को लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि शहर में थानों को उनके बीट के मुताबिक बांटा गया है. बीट में एक ऑफिसर की नियुक्ति की गई है जिनका काम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराध के आंकड़े जुटाना है. इसके अलावा शहर में रात में गश्ती सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जेल से छूटकर आने वाले बंदियों की पूरी जानकारी जिला प्रशासन के पास है.
रोजगार नहीं होने के चलते बढ़ी आपराधिक घटनाएं
जमशेदपुर के गोविंदपुर की रहने वाली जिला परिषद की सदस्य का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में बंद थे जिसके कारण आपराधिक घटना में कमी आई थी. कोरोना का असर कम होने के साथ ही लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं. लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं और इसके साथ ही आपराधिक घटना भी बढ़ गई. इसके पीछे मुख्य कारण रोजगार न होना और कंपनियों का बंद होना है. ऐसे में राज्य सरकार को रोजगार के नए अवसर लाना चाहिए.