जमशेदपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर जहां आम लोगों के पसीने निकाल रहा है वहीं खाने की होम डिलिवरी देने वाले स्टाफ की आमदनी घट गई है. पहले दो सौ रुपए का पेट्रोल भरवाने के बाद डिलीवरी ब्वॉय 18 से 20 ऑर्डर पूरा कर लेते थे वह घटकर महज 8 से 10 हो गया है. इसका सीधा असर डिलीवरी ब्वॉय की आमदनी पर पड़ रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से फूड डिलीवरी ब्वॉयज काफी परेशान हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले राहुल ने बताया कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और दूसरी तरफ पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण कमाई घट गई है. इस सेक्टर में काम करने वाले लोग औसतन 15 से 20 हजार रुपए हर महीने कमा लेते थे.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
जमशेदपुर में 600 से ज्यादा फूड डिलीवरी ब्वॉय
ऑनलाइन फूड डिलीवरी बड़े शहरों में रोजगार का अच्छा साधन बन गया है. हजारों लोगों को इससे रोजगार मिल रहा है. जमशेदपुर में 600 से ज्यादा ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉयज हैं. इसमें लोग पार्ट टाइम और फुलटाइम नौकरी कर रहे हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से डिलीवरी ब्वॉय ऐसे जगह खड़े रहते हैं जहां के लिए ज्यादा ऑर्डर आते हैं. इससे थोड़े पैसे बच जाते हैं और अधिक दूर नहीं जाना पड़ता. फूड डिलीवरी करने वाले खेमलाल ने बताया कि पहले आराम से घर चल जाता था. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने कमर तोड़ दी है. ऑर्डर लिमिटेड होते हैं और चाहकर भी ज्यादा ऑर्डर नहीं कर सकते.
फूड डिलीवरी ब्वॉय को कमीशन बढ़ने का इंतजार
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले स्टाफ की कमाई ऑर्डर पर मिलने वाले कमीशन से होती है. इससे जुड़े धर्मेंद्र कुमार मिश्रा बताते हैं कि कमीशन बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई बात नहीं हुई है. पहले 15-20 हजार कमाने वाले डिलीवरी ब्वॉय अब महज 10-12 हजार ही कमा पा रहे हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले स्टाफ को उम्मीद है कंपनी आने वाले दिनों में कमीशन बढ़ाएगी जिससे उनकी भी आय बढ़ सकेगी.