जमशेदपुर: कोरोना काल में भाजपा महानगर की तरफ से विभिन्न स्तरों पर किए गए सेवा और राहत कार्यों पर आधारित ई-बुक सहिया का लोकार्पण भालूभाषा स्थित आशीष किशोर संघ में किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा और महानगर अध्यक्ष गुजंन यादव के अलावा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ई बूक साहिया का लोकार्पण
कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा को ही संगठन मानकर जरूरतमंदों की समर्पण और निष्ठाभाव से सेवा की. जमशेदपुर भाजपा महानगर अंतर्गत हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन मोदी आहार, राशन सामग्री, मास्क सेनेटाइजर, फेस शील्ड के वितरण के साथ कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान, हाईवे पर मजदूरों को सेवा, बुजुर्गों की सेवा, ऑटो चालकों, सैलून संचालकों, सफाईकर्मी, मंदिर के पुजारियों को सहायता समेत पीएम केयर्स फंड में बढकर योगदान दिया.
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश ने इन सभी सेवा कार्यों के छोटे स्वरूप को समाहित करते हुए ई-बुक बनाया है. इस बुक के माध्यम से युवा पीढ़ी भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा भावना से अवगत होंगे. वहीं, ई बूक भाजपा के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, जिनसे युवा पीढ़ी प्रेरणा लेकर देशहित में अपना योगदान दे सके.
इसे भी पढ़ें-142 दिन बाद खुला होटल अलकोर, हाई कोर्ट के आदेश के बाद मिली राहत
जिम्मेदारियों को निभाया
प्रदेश प्रवक्ता सह बहारागोड़ा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया है. जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए कार्यों की प्रशंसा देशभर में हो रही है. लाॅकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यों से एक लंबी लकीर खींची है. पूरी दुनिया जब घर से बाहर नहीं निकल रहे थे उस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जान की परवाह किए बिना जरूरतमंद जनता की सेवा की है.